कलश स्थापन के साथ ही शारदीय नवरात्र आरंभ या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै…फोटो संख्या : 5,6फोटो कैप्सन : दुर्गास्थान में कलश स्थापित व आरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिनिधि, मुंगेर’ या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै…’ के मंत्रोच्चार व कलश स्थापन के साथ मंगलवार को शारदीय नवरात्र आरंभ हो गया. श्रद्धालुओं ने नवरात्र के पहले दिन देवी दुर्गा के प्रथम रूप माता शैलपुत्री की पूजा आराधना की. विभिन्न दुर्गा मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर से निकल रहे दुर्गा सप्तशती के पाठ की ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो गया है. माता के जयकारे से गूंजा जहानप्रात: काल से ही शहर से लेकर गांव तक विभिन्न पूजा पंडालों व मंदिरों में देवी की आराधना आरंभ हो गयी. श्रद्धालु जय माता दी के जयकारे लगाते हुए माता रानी के दरबार पहुंचने लगे. शहर के शादीपुर स्थित श्री श्री 108 बड़ी दुर्गा महारानी मंदिर व शक्तिपीठ चंडिका स्थान में सुबह से लेकर दोपहर बाद तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. जहां नवरात्र के पहले दिन माता शैलपुत्री की विशेष आराधना की गयी. मंदिर में बज रहे घंटे की पावन ध्वनि बड़े ही कर्ण प्रिय लग रहे थे तथा मंदिरों में एक अलग सी अलौकिकता का आभास हो रहा था. वैसे तो माता शैलपुत्री की शक्तियां व महत्व तो अनंत है. किंतु पहले दिन उपासना में योगियों ने अपने मन को मूलाधार चक्र में स्थित कर साधना किया. अश्व पर सवार हो कर आयी मां भवानीमाता दुर्गा इस बार अश्व पर सवार होकर आयी है. जिसका आंशिक झलक मंगलवार को दिखा भी. मौसम में अचानक बदलाव का आना लोगों में थोड़ी बहुत चिंता की स्थिति उत्पन्न कर दी थी. दिन भर धूप-छांव, कहीं बारिश व आंधी ने सचमुच में छत्र भंग का माहौल बना दिया था. किंतु मां भवानी की कृपा के कारण कहीं भी किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई. वहीं पंडितों की मानें तो माता दुर्गा का गमन नर पर बताया जा रहा है जो काफी शुभ फल दायक है.गंगा में श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकीमंगलवार की अहले सुबह से ही कष्टहरणी घाट, बबुआ घाट, सोझी घाट सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर माता दुर्गा की पूजा आराधना में लीन हो गये. मालूम हो कि सोमवार को विधान सभा के चुनाव को लेकर श्रद्धालु नहीं के बराबर ही गंगा स्नान करने को गये थे. जिसके कारण मंगलवार को गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सबसे अधिक भीड़ कष्टहरणी घाट पर देखी गयी. जहां लगभग दस बजे दिन तक जाम की स्थिति बनी रही. वहीं भीड़ को नियंत्रण करने के लिए गंगा घाटों पर जिला प्रशासन द्वारा एक भी पुलिस बल को नहीं लगाया गया था. जिसके कारण श्रद्धालुओं को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ा. वैसे गंगा स्नान करने का सिलसिला नवमी पूजा तक इसी प्रकार जारी रहने की उम्मीद है.
BREAKING NEWS
कलश स्थापन के साथ ही शारदीय नवरात्र आरंभ
कलश स्थापन के साथ ही शारदीय नवरात्र आरंभ या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै…फोटो संख्या : 5,6फोटो कैप्सन : दुर्गास्थान में कलश स्थापित व आरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिनिधि, मुंगेर’ या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै…’ के मंत्रोच्चार व कलश स्थापन के साथ मंगलवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement