धरहरा : कांग्रेस के सांसद एवं अभिनेता राज बब्बर ने कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार में विकास को पहचान दिया और विदेशों में भी इसकी चर्चा हुई. एनडीए के लोग जात-पात की राजनीति कर सत्ता हथियाना चाहती है.
जिसे कभी कामयाब नहीं होने देना है. वे गुरुवार को जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के धरहरा गांधी मैदान में जदयू प्रत्याशी शैलेश कुमार के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.
सभा को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने भी संबोधित किया. सांसद राज बब्बर ने कहा कि बिहार के विकास के लिए महागठबंधन को अपना समर्थन दें. आने वाले दिनों में छात्र-नौजवान को जहां रोजगार के अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार के विकास के लिए चुने. केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आरएसएस की बोली बोल रही है. यह सरकार सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा देने वाला है.
उन्होंने कहा कि जब-जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है महंगाई बढ़ी है. आज दाल, प्याज की स्थिति सबके सामने है. सभा को संबोधित करते हुए बिहार कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार यूपीए के कार्यों पर ही चल रही है. इसके पास अपना कोई वीजन नहीं है.
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार मनरेगा कानून की धज्जियां उड़ा कर मजदूरों को बेरोजगार कर दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि महागठबंधन के उम्मीदवार को अपना समर्थन देकर राज्य के विकास में भागीदार बनें. सभा को संबोधित करते हुए जदयू विधायक शैलेश कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने दस वर्षों के शासनकाल में बिहार को एक नयी पहचान दी है और विकास की गति तेज हुई है. अब एनडीए के लोग उस गति को विराम लगाना चाहते हैं.