20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपलब्ध रहेंगे चार एंबुलेंस व आठ डॉक्टर

मुंगेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभा स्थल से लेकर सदर अस्पताल तक चिकित्सा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. जिससे रैली में आये लोगों को किसी प्रकार की चिकित्सकीय समस्याओं से जूझना न पड़े. ड्यूटी पर तैनात रहेंगे सभी चिकित्सक : सिविल […]

मुंगेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभा स्थल से लेकर सदर अस्पताल तक चिकित्सा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.

जिससे रैली में आये लोगों को किसी प्रकार की चिकित्सकीय समस्याओं से जूझना न पड़े.

ड्यूटी पर तैनात रहेंगे सभी चिकित्सक : सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री की सभा को ध्यान में रखते हुए सदर अस्पताल के सभी चिकित्सकों की स्पेशल ड्यूटी लगायी गयी है.
जो सुबह आठ बजे से दो बजे दिन तक अस्पताल में मौजूद रहेंगे. जिससे अस्पताल में चिकित्सा की बेहतर सुविधा उपलब्ध रहे. ड्यूटी के दौरान यदि कोई चिकित्सक लापरवाह पाये गये, तो उन पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
सभा में रहेगी चिकित्सा की सुविधा : उन्होंने बताया कि सभा के दौरान प्राथमिक चिकित्सा की पूरी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. इसके लिए पहले से ही मेडिकल टीम के साथ- साथ फस्ट एड की सारी सामग्री तैयार कर ली गयी है.
इतना ही रैली स्थल पर अत्याधुनिक एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी. जिससे जरूरत पड़ने पर लोगों को सुविधा मिल सके. यह सारी व्यवस्थाएं सभा के आरंभ से अंत तक तत्परता के साथ उपलब्ध रहेगी.
पीएम ड्यूटी मे रहेंगे आठ चिकित्सक : सिविल सर्जन ने बताया कि पीएम की चिकित्सा सुविधा के तहत सभा स्थल पर एक सर्जन सहित आठ चिकित्सक मौजूद रहेंगे.
उनके साथ आठ ए ग्रेड नर्स व चार इमटी भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि पटना, भागलपुर, बांका व जमुई से एक-एक एंबुलेंस मंगाया गया. सभा स्थल पर चार 1099 एंबुलेंस मौजूद रहेंगे, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें