नहीं चलेगी जमालपुर-मुंगेर के बीच वाहन प्रशासन ने पीएम के सभा को लेकर बनायी नयी रूट चार्ट प्रतिनिधि, मुंगेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंगेर हवाई अड्डा मैदान में आयोजित चुनावी सभा को लेकर प्रशासन ने कई मार्गों में वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है. प्रात:काल से प्रधानमंत्री के जाने के एक घंटे बाद तक मुंगेर जमालपुर के बीच वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. प्रधानमंत्री मोदी की आम सभा को देखते हुए मुंगेर प्रशासन ने रूट चार्ट जारी कर दिया है. उनके आगमन से लेकर उनके जाने के एक घंटे बाद तक मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग में आवागमन को बंद रहेगा. मुंगेर की ओर से जाने वाले सभी वाहन कोणार्क मोड़ तक ही पहुंच पायेगी. जबकि जमालपुर की ओर से आने वाली सभी वाहनें बीएमपी 9 तक ही लाया जा सकता है. बरियारपुर से आने वाले वाहनों को तैलिया तालाब के समीप से ही रूट बदल दिया जायेगा. प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये है. 29 ड्रॉप गेट बनाये गये है. जहां दंडाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा बलों के जवान को तैनात किये गये हैं. साथ ही हवाई अड्डा के बाहरी सुरक्षा के भी विशेष प्रबंध किये गये है. सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किये गये है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकते है.
नहीं चलेगी जमालपुर-मुंगेर के बीच वाहन
नहीं चलेगी जमालपुर-मुंगेर के बीच वाहन प्रशासन ने पीएम के सभा को लेकर बनायी नयी रूट चार्ट प्रतिनिधि, मुंगेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंगेर हवाई अड्डा मैदान में आयोजित चुनावी सभा को लेकर प्रशासन ने कई मार्गों में वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है. प्रात:काल से प्रधानमंत्री के जाने के एक घंटे बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement