कटोरिया : कटोरिया बाजार स्थित और उसके आसपास के क्षेत्रों में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों के दोपहिया और चारपहिया वाहनों की पाकिंर्ग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रत्येक दिन जाम लगता है़
लोगों की माने तो नगर निगम परिषद या जिला प्रशासन द्वारा बाजार क्षेत्र में या उससे बाहर वाहनों के पार्किग की कोई स्थायी या अस्थायी व्यवस्था नहीं की गयी है़
इसके कारण लोगों को बाजार में ही दुकान के सामने या सड़क के किनारे दोपहिया या चारपहिया वाहन खड़ा करना पड़ता है़ जिससे एक साथ छोटे-छोटे चारपहिया वाहनों के बाजार क्षेत्र में प्रवेश कर जाने के कारण जाम लग जाता है और लोगों को मजबूरन इस जाम से जूझना पड़ता है़
व्यवसायी चंद्रभूषण सिंह व सर्वेश्वर झा की मानें तो शहर वासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद या जिला प्रशासन को पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था बाजार क्षेत्र से दूर में करनी चाहिए ताकि लोग अपने वाहन को बाजार में इधर-उधर खड़ा न करें. पूर्व जिला पार्षद विक्रम प्रताप सिंह व अनिरुद्ध सिंह की माने तो पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण अगर कभी कभार लोग इधर-उधर वाहन खड़ी कर भी देते हैं तो चोरी हो जाती है़