10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन पार्किंग की व्यवस्था होती, तो नहीं लगता महाजाम

कटोरिया : कटोरिया बाजार स्थित और उसके आसपास के क्षेत्रों में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों के दोपहिया और चारपहिया वाहनों की पाकिंर्ग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रत्येक दिन जाम लगता है़ लोगों की माने तो नगर निगम परिषद या जिला प्रशासन द्वारा बाजार क्षेत्र में या उससे बाहर वाहनों […]

कटोरिया : कटोरिया बाजार स्थित और उसके आसपास के क्षेत्रों में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों के दोपहिया और चारपहिया वाहनों की पाकिंर्ग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रत्येक दिन जाम लगता है़

लोगों की माने तो नगर निगम परिषद या जिला प्रशासन द्वारा बाजार क्षेत्र में या उससे बाहर वाहनों के पार्किग की कोई स्थायी या अस्थायी व्यवस्था नहीं की गयी है़

इसके कारण लोगों को बाजार में ही दुकान के सामने या सड़क के किनारे दोपहिया या चारपहिया वाहन खड़ा करना पड़ता है़ जिससे एक साथ छोटे-छोटे चारपहिया वाहनों के बाजार क्षेत्र में प्रवेश कर जाने के कारण जाम लग जाता है और लोगों को मजबूरन इस जाम से जूझना पड़ता है़

व्यवसायी चंद्रभूषण सिंह व सर्वेश्वर झा की मानें तो शहर वासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद या जिला प्रशासन को पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था बाजार क्षेत्र से दूर में करनी चाहिए ताकि लोग अपने वाहन को बाजार में इधर-उधर खड़ा न करें. पूर्व जिला पार्षद विक्रम प्रताप सिंह व अनिरुद्ध सिंह की माने तो पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण अगर कभी कभार लोग इधर-उधर वाहन खड़ी कर भी देते हैं तो चोरी हो जाती है़

स्वीप कार्यक्रम के तहत निकाली जागरूकता रैली
कटोरिया . प्रखंड अंतर्गत कोल्हासार पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 92 से मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली पर्यवेक्षिका संयुक्ता कुमारी के नेतृत्व में निकाली गयी. इस दौरान उद्यीपिका व सेविकाओं द्वारा बहकावे में कभी न आना सोच समझ कर बटन दबाना,
जो बांटे दारू ताड़ी व नोट उसे कभी न देंगे वोट, डालें वोट बूथ पर जाएं लोकतंत्र का पर्व मनाएं, मतदान अपना अधिकार है सभी मतदान दें आदि लिखी तख्तियों को हाथ में लेकर नारा लगाते हुए मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.
इस मौके पर डाटा ऑपरेटर मुकेश कुमार, उद्यीपिका वंदना भारती, सेविका मधु कुमारी, रमीला देवी, बसंती देवी, सुषमा कुमारी, कुमारी जमावंशी, ललीता कुमारी, बीवी तरूण खातून, रीना कुमारी, जीरवा देवी, अंजली देवी, सुरेंद्रमुणि हांसदा, अनिता बेसरा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें