11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर लगने के एक पखवारा बाद भी नहीं जली बिजली

फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : खराब पड़ा ट्रांसफॉर्मर प्रतिनिधि, टेटियाबंबर टेटियाबंबर प्रखंड के भूना पंचायत के मंजूरा गांव के ग्रामीणों को वर्षों बाद बिजली जलने की आस जगी थी. क्योंकि गांव में विद्युत पोल, तार व ट्रांसफॉर्मर लगा, बावजूद बिजली नहीं जल रही है. एक पखवारे पूर्व जब ट्रांसफॉर्मर लगा तो ग्रामीणों के खुशी […]

फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : खराब पड़ा ट्रांसफॉर्मर प्रतिनिधि, टेटियाबंबर टेटियाबंबर प्रखंड के भूना पंचायत के मंजूरा गांव के ग्रामीणों को वर्षों बाद बिजली जलने की आस जगी थी. क्योंकि गांव में विद्युत पोल, तार व ट्रांसफॉर्मर लगा, बावजूद बिजली नहीं जल रही है. एक पखवारे पूर्व जब ट्रांसफॉर्मर लगा तो ग्रामीणों के खुशी का ठिकाना नहीं था. किंतु आज भी लोग बिजली का दर्शन नहीं कर पाये हैं. बताया जाता है कि वर्षों बाद गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल के लिए विभाग द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया. पोल, तार व ट्रांसफॉर्मर भी लगाये गये. लेकिन अभी तक लोगों के घरों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी. ग्रामीण बाबू साहब, प्रकाश सिंह, रंजन कुमार सिंह, सुबोध सिंह, चुन्ना सिंह, प्रकाश सिंह, रतन सिंह ने बताया कि मंजूरा गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए एक पखवारे पूर्व नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया जो शोभा की वस्तु बनी हुई है. विभाग के कर्मी भी एक सप्ताह से नहीं आ रहे हैं. हमलोगों की दुर्दशा यह है कि जेनेरेटर के सहारे या पैसा देकर बाजार में मोबाइल चार्ज कराते हैं. कहते हैं सहायक अभियंता विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कुंदन कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी आने के कारण विद्युत आपूर्ति में विलंब हो रहा है. जल्द ही उसे ठीक करा कर गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें