13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार्यों के हाथों में ही है देश का भविष्य

आचार्यों का त्रि-दिवसीय सम्मेलन संपन्न फोटो संख्या : 3,4 फोटो कैप्सन : मंचासीन अतिथि व उपस्थित आचार्यगण प्रतिनिधि , मुंगेरसरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर में चल रहे तीन दिवसीय विभाग आचार्य सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार मुख्य रुप से मौजूद थे. उन्होंने कहा कि […]

आचार्यों का त्रि-दिवसीय सम्मेलन संपन्न फोटो संख्या : 3,4 फोटो कैप्सन : मंचासीन अतिथि व उपस्थित आचार्यगण प्रतिनिधि , मुंगेरसरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर में चल रहे तीन दिवसीय विभाग आचार्य सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार मुख्य रुप से मौजूद थे. उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. अत: उन्हें सुसंस्कृत, संस्कारित और ऊर्जावान बनाना जरूरी है और इसकी जवाबदेही शिक्षकों के कंधों पर है. कुशल नेतृत्व के हाथों ही देश का भविष्य सुरक्षित है. अखिल भारती योग प्रमुख के स्थानमूर्ति ने स्वामी विवेकानंद की चर्चा करते हुए कहा कि आचार्य माता-पिता से भी अधिक श्रेष्ठ होते हैं. श्रेष्ठजनों के मार्ग पर चलकर ही बालक श्रेष्ठता को प्राप्त करता है. आचार्य अपने अच्छे आचरण द्वारा बच्चे को संस्कारित करते हैं. हमारे देश की उन्नति शिक्षा से ही संभव है. बच्चों में देश भक्ति की भावना, उत्तम संस्कार और श्रेष्ठता के गुणों का विकास कर देश का भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सकता है. स्थानीय समिति के अध्यक्ष प्रो. रामादर्श सिंह ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं. साथ ही उन्हें पढ़ाने का अवसर मिला है. क्योंकि इससे वे अपने विचारों का आदान-प्रदान कर बालकों के सर्वांगीण विकास भी करते हैं और संपूर्ण राष्ट्र को ऊर्जावान बनाने में अपना योगदान भी देते हैं. मौके पर प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक नवीन कुमार मिश्रा, प्रदेश सचिव अमरनाथ प्रसाद, विभाग प्रमुख बजरंगी प्रसाद, संतोष आनंद, चंचला सिन्हा, सुजीता कुमारी, अल्पना शर्मा, भारती चौधारी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें