मुंगेर: मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार चुनाव में आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ायी गयी. एक ओर जहां तारापुर मतदान केंद्र पर स्थानीय विधायक एवं विधान सभा में सत्तारूढ़ दल की सचेतक नीता चौधरी लाल बत्ती वाहन से मतदान केंद्र तक पहुंची. वहीं मुंगेर सदर प्रखंड के बूथ पर स्थानीय विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी अपने अंगरक्षक व समर्थक के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे. बाद में तारापुर के विधायक नीता चौधरी पर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में तारापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
लाल बत्ती वाहन से पहुंची विधायक. प्रखंड सह अंचल कार्यालय तारापुर स्थित मतदान केंद्र पर स्थानीय विधायक नीता चौधरी अपने वाहन से पहुंची. विधायक अपनी स्कार्पियों वाहन से ठीक मतदान केंद्र के गेट पर रुकी. विधायक की गाडी पर लाल बत्ती लगी थी और आगे एक बोर्ड भी लगा था. जिस पर लिखा था ‘‘ सचेतक, सत्तारूढ दल, बिहार विधान सभा ’’. वाहन तब तक मतदान केंद्र के ठीक गेट पर खड़ी रही जब तक विधायक नीता चौधरी अपने मताधिकार का प्रयोग कर पुन: वाहन पर नहीं बैठ गयी. वाहन उनके बैठते ही खुल गयी. हालांकि इस मामले में मतदान केंद्र पर दंडाधिकारी गरीब कुमार स्नेही ने विधायक के विरुद्ध तारापुर थाना में कांड संख्या 80/15 दर्ज करायी है.
बॉडीगार्ड के साथ पहुंचे विधायक. मुंगेर विधान सभा क्षेत्र के विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी अपने मताधिकार का प्रयोग करने सदर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. नेम प्लेट लिखे लग्जरी वाहन जैसे ही गेट पर रुका कि वरदीधारियों ने ने गेट खोल दिया और विधायक जी की गाड़ी दनदनाती अंदर प्रवेश कर गयी. मामला इतना ही नहीं था उनके साथ दो बॉडीगार्ड एवं दो समर्थक भी मतदान केंद्र तक गये. उन्हें ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों ने रोकने का प्रयास नहीं किया. निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मतदान केंद्र के 100 गज के अंदर वाहन व अंगरक्षक का प्रवेश वजिर्त था.