मुंगेर: भाजपा के वरीय नेता एवं सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि विधान परिषद चुनाव में सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. सत्ता व धन-बल के बल पर सीटों पर कब्जा करने के लिए रणनीति बनायी जा रही है. वे रविवार की रात मुंगेर में भाजपा नेता डिक्की सिंह के आवास पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधान परिषद के सभी सीटों पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं को खड़ा कर एक स्वस्थ परंपरा को प्रारंभ किया है.
अबतक अपराधी, माफिया, बाहुबली व धन-बल वाले लोग इस चुनाव में खड़े होते थे. लेकिन एनडीए ने वैसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने की व्यवस्था की है. सांसद अश्विनी चौबे ने नीतीश एवं लालू के कार्यो की जमकर आलोचना की और कहा कि बिहार में इन दोनों बड़े भाई व छोटे भाई के मिलन से 40 प्रतिशत अपराध में बढ़ोतरी हुई है.
आज एक बार फिर बिहार जंगल राज की ओर जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में धान क्रय में वर्ष 2012-13 में 1580 करोड़ के घोटाले का मामला सामने आया है. यदि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाना चाहते हैं तो इस घोटाले की जांच सीबीआइ से कराये. क्योंकि पटना उच्च न्यायालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किसानों के साथ अन्याय हुआ है. बिहार में ट्रांसफर, पोस्टिंग का नया खेल शुरू हो रहा है. पत्रकार सम्मेलन में भाजपा के जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, ओमप्रकाश ठाकुर एवं मुकेश कुमार सिंह, जिला महामंत्री प्राण रंजन विकास, नगर अध्यक्ष मणिशंकर भोलू, मीडिया प्रभारी प्रशांत कुमार, डिक्की सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.