13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरासनी जंगल में नक्सलियों ने लकड़हारे को पीटा

प्रतिनिधि , मुंगेरनक्सल प्रभावित धरहरा में इन दिनों नक्सलियों की चहलकदमी काफी बढ़ गयी है. नक्सलियों ने पहाड़ व जंगलों में अपना बसेरा डाल दिया है. पहाड़ व जंगलों में जाने वाले लकड़हारे एवं पशुपालकों के साथ मारपीट की जा रही है. रविवार को भी नक्सलियों ने अमरासनी जंगल में एक लकड़हारे की बुरी तरह […]

प्रतिनिधि , मुंगेरनक्सल प्रभावित धरहरा में इन दिनों नक्सलियों की चहलकदमी काफी बढ़ गयी है. नक्सलियों ने पहाड़ व जंगलों में अपना बसेरा डाल दिया है. पहाड़ व जंगलों में जाने वाले लकड़हारे एवं पशुपालकों के साथ मारपीट की जा रही है. रविवार को भी नक्सलियों ने अमरासनी जंगल में एक लकड़हारे की बुरी तरह पिटाई की. उसका इलाज बंगलबा में किया जा रहा है.बताया जाता है कि बंगलवा निवासी दरोगी पाल रविवार की सुबह लकड़ी काटने के लिए अमरासनी जंगल गया था. सुखी लकड़ी की खोज में विनोद आगे बढ़ता चला गया. इसी दौरान नक्सलियों की नजर लकड़हारे पर पड़ी. नक्सलियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के मुखबिर समझ कर उसकी बुरी तरह पिटाई की. जब दरोगी नक्सलियों को समझाने में सफल हुआ तो उसे छोड़ा गया. घायलावस्था में वह बंगलवा पहुंचा और परिजनों ने उसे इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया. दरोगी ने पत्रकारों को बताया कि नक्सलियों का हथियारबंद दस्ता ने उसे बंधक बना लिया था. अमरासनी पहाड़ पर नक्सलियों का दस्ता डेरा डाले हुए है. विदित हो कि नक्सलियों की चलहकदमी इन दिनों धरहरा में बढ़ गयी है. शनिवार को जहां धरहरा बाजार में अनजान चेहरों को देखा गया. वही पहाड़ से उतरते एवं बाजार से समान लेकर पहाड़ पर चढ़ते लोगों ने नक्सलियों को देखा है. बताया जाता है कि नक्सलियों का दस्ता किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें