13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उप प्रमुख को धमकी मामले की एसडीओ व एएसपी ने की जांच

मुंगेर: राजद के विधान पार्षद संजय प्रसाद द्वारा बरियारपुर के उप प्रमुख गीता देवी को कथित रूप से धमकी दिये जाने के मामले की जांच प्रारंभ कर दी गयी है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार एवं एएसपी संजय कुमार सिंह ने बुधवार को बरियारपुर जा कर उप प्रमुख से बातचीत की और पूरे मामले […]

मुंगेर: राजद के विधान पार्षद संजय प्रसाद द्वारा बरियारपुर के उप प्रमुख गीता देवी को कथित रूप से धमकी दिये जाने के मामले की जांच प्रारंभ कर दी गयी है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार एवं एएसपी संजय कुमार सिंह ने बुधवार को बरियारपुर जा कर उप प्रमुख से बातचीत की और पूरे मामले का पड़ताल किया. प्रारंभिक जांच में संजय प्रसाद द्वारा उप प्रमुख को मोबाइल पर फोन किये जाने की तो पुष्टि हुई है.

लेकिन धमकी दिये जाने की पुष्टि नहीं हो पायी है. एएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान इसके प्रमाण मिले है कि संजय प्रसाद ने उप प्रमुख के मोबाइल पर फोन किया. लेकिन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसका स्पष्ट साक्ष्य उपलब्ध नहीं है. चुकी चुनाव का अवसर है इसलिए जनप्रतिनिधि को फोन किया जाना लाजमी है. इस मामले में और गहन जांच की जा रही है.

विदित हो कि उप प्रमुख गीता देवी को मुंगेर-जमुई-लखीसराय- शेखपुरा के विधान परिषद सीट के प्रत्याशी संजय प्रसाद ने कथित रुप से फोन कर धमकी दी है कि मेरे विरुद्ध चुनाव प्रचार नहीं करो. अन्यथा तुम्हारे पति का हाथ पैर तोड़ देंगे. इस मामले में उप प्रमुख ने जिला पदाधिकारी मुंगेर सह निर्वाची पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह को ज्ञापन देकर धमकी का आरोप लगायी है. जिसकी प्रशासनिक स्तर पर जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें