13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के कारण बरबाद हो गयीं झौवाबहियार की सड़कें

बरियारपुर: यू तो बाढ़ के कारण प्रखंड की दर्जनों सड़कों टूट गयी है. लेकिन गंगा पार झोवाबहियार एवं हरिणमार में सड़कों की स्थिति काफी खराब है. हाल यह है कि बांस का पुल बना कर लोग पार कर रहे है. इन दोनों पंचायतों को हाट-बाजार करने गोगरी जमालपुर से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क है. […]

बरियारपुर: यू तो बाढ़ के कारण प्रखंड की दर्जनों सड़कों टूट गयी है. लेकिन गंगा पार झोवाबहियार एवं हरिणमार में सड़कों की स्थिति काफी खराब है. हाल यह है कि बांस का पुल बना कर लोग पार कर रहे है. इन दोनों पंचायतों को हाट-बाजार करने गोगरी जमालपुर से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क है. इसी सड़क मार्ग से छात्र-छात्रएं कॉलेज करने, किसान खाद-बीज खरीदने व मरीज को बेहतर इलाज के लिए शहर ले जाते है. लेकिन भीषण बाढ़ के कारण यह सड़क कई स्थानों पर टुट गया है. कई जगहों पेर पानी ने अपनी रगड़ से सड़क पर रोड़ा निकाल दिया. जिस पर पैदल चलना भी दूभर है. बजरंगवली स्थान हरिणमार सहित कई जगहों पर 20 से 25 फीट लंबाई का सड़क बाढ़ में टूटकर बह गया है. जिस कारण कोई चरपहिया वाहन का चलना पुरी तहत बाधित हो गया है. पंचायत के डॉ रामचंद्र प्रसाद, धरती धमक सिंह, अरूण मांझी, नवीन मांझी, अवधेश, दिनेश ने जिलाधिकारी से मांग किया कि इस एक मात्र पथ का अविलंब मरम्मत करायी जाये. ताकि लोगों को राहत मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें