* नाम वापसी के दिन एक भी अभ्यर्थियों ने नहीं लिया नाम वापस* 11 अभ्यर्थी है चुनाव मैदान में, 7 जुलाई को डाले जायेंगे वोट फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : बैठक करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों के नाम वापसी के अंतिम दिन एक भी प्रत्याशी ने सोमवार को नाम वापस नहीं लिया. जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह बताया कि उम्र की आहर्ता पूरा नहीं होने पर एक अभ्यर्थी अविनाश कुमार सिन्हा का नामांकन पूर्व में ही रद्द कर दिया गया था. अब 11 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में बचे हुए थे. उन्होंने बताया कि चुनाव में पंचायत व नगर निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधि के साथ ही इस क्षेत्र के सांसद, विधायक व विधान पार्षद मतदान करेंगे. कुल 6392 मतदाता हैं जो 32 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चार जिलों में विभक्त इस निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता 2428 जमुई जिले में एवं सबसे कम 897 शेखपुरा जिले में है. मतदान केंद्रों पर 7 जुलाई को वोट डालेंगे जायेंगे. सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक वोट डाला जायेगा. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे. यह चुनाव बैलेट पर होगा. मतदाता बैलेट पर अपने प्रत्याशी को वोट देंगे और बैलेट को बैलेट बॉक्स में डालेंगे. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की स्थिति जिला मतदान केंद्रों की संख्या वोटर मुंगेर 10 1701जमुई 10 2428लखीसराय 06 1366शेखपुरा 06 897
BREAKING NEWS
विधान परिषद : 32 बूथों पर 6392 मतदाता डालेंगे वोट
* नाम वापसी के दिन एक भी अभ्यर्थियों ने नहीं लिया नाम वापस* 11 अभ्यर्थी है चुनाव मैदान में, 7 जुलाई को डाले जायेंगे वोट फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : बैठक करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों के नाम वापसी के अंतिम दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement