11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव-गांव पहुंचेगी चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशाला

फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशाला वाहन प्रतिनिधि , मुंगेरजिले के किसानों के लिए एक खुशखबरी है कि अब उन्हें अपने खेतों के मिट्टी की जांच कराने के लिए प्रयोगशाला का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब प्रयोगशाला ही किसानों के खेत तक मिट्टी की जांच करने पहुंचेगी. जिससे किसानों को काफी […]

फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशाला वाहन प्रतिनिधि , मुंगेरजिले के किसानों के लिए एक खुशखबरी है कि अब उन्हें अपने खेतों के मिट्टी की जांच कराने के लिए प्रयोगशाला का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब प्रयोगशाला ही किसानों के खेत तक मिट्टी की जांच करने पहुंचेगी. जिससे किसानों को काफी राहत मिलेगी.जिला कृषि पदाधिकारी केके वर्मा ने बताया कि जिले में मिट्टी जांच के लिए एक चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशाला वाहन की खरीदारी की गयी है. 44 लाख की लागत से खरीदे गये यह चलंत प्रयोगशाला पूरी तरह कंप्यूटरीकृत व वातानुकूलित है. इसके अंदर मिट्टी जांच के लिए सारे उपकरण एवं रासायनिक पदार्थ को स्थापित किया गया है. इस प्रयोगशाला द्वारा काफी कम समय में ही मिट्टी की जांच हो जायेगी. उन्होंने बताया कि अभी इस प्रयोगशाला को क्षेत्र में नहीं भेजा गया है. प्रखंडवार रूटीन चाट तैयार हो जाने के बाद इस वाहन को क्रमश: विभिन्न प्रखंडों के अलग-अलग गांवों में भेजा जायेगा. विदित हो कि मिट्टी जांच के बाद खेती करने में किसानों को कम लागत पर अधिक उपज प्राप्त होगी. साथ ही यह भी पता चल पायेगा कि मिट्टी में किन पोषक तत्वों की कमी है और किसकी अधिकता है. ताकि सामंजस्य बैठा कर खेती को बढ़ावा दिया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें