मुंगेर : झारखंड के पलामू में पुलिस मुठभेड़ में मारे गये नक्सली साथियों की मौत से आक्रोशित नक्सलियों ने तीन दिनों का बिहार-झारखंड बंद का आह्वान किया है. लेकिन बंदी के पहले दिन शुक्रवार को कोई असर नहीं देखा गया. हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार बंदी का प्रखंड में कोई असर नहीं देखा गया.
खड़गपुर-बरियारपुर, खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग पर अन्य दिनों की तरह वाहनों का परिचालन होता रहा. जबकि बाजार भी अन्य दिनों की तरह खुले हुए थे. नक्सली बंदी को लेकर खड़गपुर के थानाध्यक्ष राजेश शरण एवं शामपुर सहायक थानाध्यक्ष राकेश कुमार जवानों के साथ क्षेत्र में लगातार गश्ती करते देखे गये.
टेटियाबंबर प्रतिनिधि के अनुसार भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के बिहार बंद की घोषणाओं का असर क्षेत्र में बेअसर रहा. टेटियाबंबर-हवेली खड़गपुर, टेटियाबंबर-संग्रामपुर, गंगटा-संग्रामपुर सहित अन्य मार्गों पर वाहनों का परिचालन जारी रहा. टेटियाबंबर, गंगटा मोड़, रहिपुरा बाजार पुरी तरह खुली रही. जबकि पुलिस लगातार गश्ती करते देखे गये.