फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे हड़ताली कार्यपालक सहायक प्रतिनिधि : मुंगेरबिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर मुंगेर के विभिन्न कार्यालयों में तैनात लगभग 150 कार्यपालक सहायक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. हड़ताली कर्मचारियों ने शहीद स्मारक के समक्ष धरना भी दिया. उसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार ने किया. वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा कार्यपालक सहायकों के साथ दोहरी नीति, शोषण, वेतन विसंगति एवं अन्य सरकारी सुविधाओं की मांग को लेकर हड़ताल किया गया है. सरकार हमलोगों के साथ शोषण एवं दमन कर रही है. इस महंगाई के दौर में भी अल्प मानदेय में परिवार का गुजारा कर पाना कष्टप्रद है. यदि सरकार कार्यपालक सहायकों की मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो आंदोलन को धारदार बनाया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि पूरे राज्य में ज्यादातर संविदा कर्मियों द्वारा ही कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है. सरकार का काम कम से कम मानदेय पर पूरा हो रहा है. बावजूद इसके सरकार संविदा कर्मियों को काम के बदले उचित मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है. मौके पर सचिव मितेश कुमार, सौरभ कुमार, प्रेम प्रकाश गुंजन, विजय कुमार, मोनाजिर हसन, निखिल आनंद, समर इकबाल, मनीष कुमार, रंजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
कार्यपालक सहायक गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, दिया धरना
फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे हड़ताली कार्यपालक सहायक प्रतिनिधि : मुंगेरबिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर मुंगेर के विभिन्न कार्यालयों में तैनात लगभग 150 कार्यपालक सहायक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. हड़ताली कर्मचारियों ने शहीद स्मारक के समक्ष धरना भी दिया. उसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement