17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगवार में हो रही अपराधियों की हत्या, पुलिस की बल्ले-बल्ले

मुंगेर: मुंगेर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. हत्याओं का दौर चल रहा है. इन हत्याओं के दौर में कई हत्याएं गैंगवार में हो चुकी है. पुलिस भी मानती है कि अब मानवाधिकार के बढ़ते दबाव के कारण उसके समक्ष कई प्रकार की परेशानी है. इसलिए यदि अपराधी गैंगवार में मारा जा […]

मुंगेर: मुंगेर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. हत्याओं का दौर चल रहा है. इन हत्याओं के दौर में कई हत्याएं गैंगवार में हो चुकी है. पुलिस भी मानती है कि अब मानवाधिकार के बढ़ते दबाव के कारण उसके समक्ष कई प्रकार की परेशानी है. इसलिए यदि अपराधी गैंगवार में मारा जा रहा है तो यह समाज के लिए बेहतर ही है.
आपसी गैंगवार में हुई हत्याएं
14 अप्रैल 2015 : खड़गपुर थाना क्षेत्र के ऋषिकुंड दुअरवा में अपराधियों ने दो युवकों की हत्या कर दी. हत्या के बाद मोबाइल, मोटर साइकिल व शव को यू ही छोड़ दिया गया था. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बीचागांव निवासी मिथुन कुमार मंडल उर्फ राजा एवं गुड्डू मंडल की हत्याआपसी गैंगवार में ही हुई है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा था कि दोनों युवक हथियार तस्कर था.
6 मई 2015 : उड़ीसा में बरियारपुर थाना क्षेत्र के रहिया गोपाली टोला निवासी इनामी अपराधी कुख्यात शैलेश यादव उर्फ सोलटिश यादव गैंगवार में मारा गया. जबकि इस गैंगवार में पड़िया गांव निवासी लालू यादव भी मारा गया. जब वहां की पुलिस ने मुंगेर पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी तो मुंगेर पुलिस ने राहत की सांस ली. पुलिस ने कहा कि कहीं तो मारा गया वो, उसने नाक में दम कर रखा था.
16 मई 2015 : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरुदियारा निवासी कुख्यात अपराधी गौतम यादव की भी हत्या कर अपराधियों ने उसे गंगा नदी में फेंक दिया था. शव दूसरे दिन गंगा से बरामद किया गया. जिसका गला रेता हुआ था और पेट फाड़ दिया गया था. मारे गये अपराधी गौतम यादव हत्या, अपहरण व रंगदारी के आधे दर्जन मामलों में संलिप्त रहा है.
18 मई 2015 : खड़पुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग सड़क किनारे एक शव बरामद हुआ. जिसकी पहचान पड़िया निवासी बमबम मंडल के रूप में हुआ. पुलिस का कहना था कि बमबम मंडल अपराधी था. उसके खिलाफ हत्या, छिनतई, ट्रेन में चोरी के दर्जनों मामले बरियारपुर व रेल थानों में दर्ज है. उसकी हत्या भी आपसी गैंगवार में हुई.
27 मई 2015 : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बीचागांव निवासी अनिल प्रसाद सिंह का पुत्र विक्रम कुमार उर्फ बिट्टु की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. उसका शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली दियारा के एक मकई खेत से बरामद किया गया. एसपी के अनुसार विक्रम कुमार आपराधिक चरित्र का था. उस पर अपहरण, हत्या के कई मामले दर्ज थे.
आपसी गैंगवार में जो हत्याएं हो रही है और उस मामले में भी पुलिस नियमानुकूल प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. कई मामले में अपराधी जेल भेजा जा चुका है और कई अपराधी पुलिस दबाव के कारण न्यायालय में आत्मसर्मपण भी किया है.
वरुण कुमार सिन्हा , पुलिस अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें