मुंगेर : भगत सिंह चौक पर शुक्रवार की दोपहर गन्ने का जूस पीकर पैसा नहीं देने के विवाद में पुलिस व दुकानदार के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें ट्रैफिक पुलिस मुकेश कुमार एवं दुकानदार अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही बेलन बाजार फांड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जूस दुकानदार को पकड़ कर फांड़ी ले आयी.
प्राप्त समाचार के अनुसार भगत सिंह चौक पर असरगंज लखनपुर निवासी अनिल कुमार चौधरी गन्ने के जूस का ठेला लगाता है. शुक्रवार की दोपहर जूस के ठेला पर ट्रैफिक पुलिस मुकेश कुमार अपने सहयोगियों के साथ चार ग्लास गन्ने का जूस पिया और बिना पैसे दिये ही जाने लगे. जब दुकानदार अनिल चौधरी ने पैसे का मांग किया तो पुलिस ने पैसे देने से इनकार कर दिया. पैसा को लेकर ट्रैफिक पुलिस व दुकानदार में तू-तू-मे-मे होने लगी. इतने पर ट्रैफिक पुलिस ने दुकानदार की पिटाई प्रारंभ कर दी.
इतने पर दुकानदार की पिटाई से आक्रोशित स्थानीय दुकानदार एकत्रित हो गये और ट्रैफिक पुलिस की धुनाई कर दी. इस मारपीट में ट्रैफिक पुलिस मुकेश कुमार एवं दुकानदार अनिल कुमार चौधरी घायल हो गये. भगत सिंह चौक पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बेलन बाजार फांड़ी के दारोगा धर्मेंद्र पाल, ट्रैफिक इंचार्ज संजीव कुमार घटनास्थल पर दल-बल के साथ पहुंचे.
बीच बचाव करने के क्रम में एसआइ धर्मेंद्र पाल का भी हाथ जख्मी हो गया. पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस एवं दुकानदार को हिरासत में लेकर कासिम बाजार थाना पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.