बेगुसराय, मुंगेर लखीसराय, खगड़िया जमुई व शेखपुरा के 15 मामलों में संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव भेजा
भागलपुर प्रक्षेत्र में अपराध के लगभग 8500 मामले लंबित
मुंगेर: भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक जीतेंद्र कुमार ने कहा है कि प्रक्षेत्र के नक्सल प्रभावित मुंगेर, लखीसराय, जमुई और बांका में नक्सलियों के विरुद्ध एक्शन प्लान तैयार कर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही हार्ड कोर नक्सलियों की संपत्ति जब्त करने की भी प्रक्रिया जारी है. वे मुंगेर में पुलिस अधीक्षकों की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि बेगुसराय, मुंगेर, लखीसराय, खगड़िया, जमुई एवं शेखपुरा के 15 मामलों में यूपीए एक्ट के तहत संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं, जबकि 15 और मामले भेजे जाने की प्रकिया जारी है. अपने परिवार के नाम पर संपत्ति अजिर्त करने वाले नक्सलियों के विरुद्ध भी ऐसी ही कार्रवाई की जायेगी. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि हथियार तस्कर कारतूस कहां से मंगाते हैं, कौन लाता है और कहां ले जाया जाता है इसकी जांच जा रही है. इस वर्ष की शुरुआत में भागलपुर प्रक्षेत्र में अपराध के लगभग 9400 मामले लंबित थे. जिसे अगस्त के अंत तक 8500 तक पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि वर्ष बैटक में 2013-14 के लिए लक्ष्य निर्धारित किये गये है तथा वर्ष के अंत तक जिले में क्या-क्या कार्रवाइयां कर ली जायेगी इसकी प्रगति के बारे में जानकारी ली गयी है. कांडों के अनुसंधान एवं अपराध नियंत्रण के बारे में चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि अवैध हथियारों के मामले में लगातार कार्रवाई जारी है तथा जिन मामलों को चिह्न्ति कर लिया गया है, उनसे जुड़े लोगों के संबंध रखने वालों की जांच की जा रही है, साथ ही पकड़ाने वालों को स्पीडी ट्रायल कर सजा दिलायी जायेगी. मुंगेर के चर्चित स्नेहा हत्याकांड के मामले में उन्होंने बताया कि पुलिस को अब तक विभिन्न जांचों के रिपोर्ट नहीं मिल पाये हैं. उन्होंने बताया कि स्नेहा के लैपटॉप को जांच के लिए भेजा गया था. जिसका रिपोर्ट आना शेष है जबकि हिस्टो पैथोलॉजिकल रिपोर्ट प्राप्त हो चुके हैं. उन्होंने कहा ‘ जितना समय लगना चाहिए उतना ही लगेगा’. भागलपुर पुलिस का सिर दर्द बने जूगवा मंडल की गिरफ्तारी के लिए मुंगेर के पुलिस अधीक्षक भागलपुर के एसएसपी एवं एएसपी की टीम लगातार कार्य कर रही है.