13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहकारिता विभाग व एसएफसी के पेच में पिस रहे किसान

हवेली खड़गपुर: सरकार की दो एजेंसी सहकारिता विभाग एवं बिहार राज्य खाद्य निगम मुंगेर के आदेशों के बीच खड़गपुर अनुमंडल के किसान पिस रहे हैं. हाल यह है कि 30 हजार क्विंटल धान आज भी खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है. इस धान का क्या होगा और किसानों को किस प्रकार धान का मूल्य […]

हवेली खड़गपुर: सरकार की दो एजेंसी सहकारिता विभाग एवं बिहार राज्य खाद्य निगम मुंगेर के आदेशों के बीच खड़गपुर अनुमंडल के किसान पिस रहे हैं. हाल यह है कि 30 हजार क्विंटल धान आज भी खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है.

इस धान का क्या होगा और किसानों को किस प्रकार धान का मूल्य मिलेगा यह मामला फंसा हुआ है. खड़गपुर प्रखंड के 13 पैक्स एवं एक व्यापार मंडल द्वारा किसानों से धान की प्राप्ति की गयी. धान अधिप्राप्ति के बाद धान को अनुमंडल के आंबेडकर भवन स्थित गोदाम भेजा गया. धान की बोरियां तो रख ली गयी लेकिन पैक्स या किसान को धान अधिप्राप्ति की कोई रशीद नहीं दी गयी.

अलबत्ता यह एक ओर पूर्व निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पैक्स ने किसानों से धान प्राप्त किया और यह मामला फंसा ही हुआ था कि जिला सहकारिता पदाधिकारी ने अपने पत्रंक 246 दिनांक 31 मार्च 2015 के माध्यम से सभी पैक्स को अतिरिक्त लक्ष्य निर्धारित कर दी और धान अधिप्राप्ति को कहा. कई पैक्सों ने अतिरिक्त लक्ष्य के आधार पर धान की खरीद भी की. लेकिन दूसरी ओर बिहार राज्य खाद्य निगम मुंगेर के जिला प्रबंधक ने यह फरमान जारी कर दिया कि 31 मार्च के बाद एसएफसी धान नहीं लेगा. इसी पेंच में यह मामला आजतक फंसा हुआ है. दूसरी ओर किसानों के 30 हजार क्विंटल धान लावारिस अवस्था में है. किसान धान का मूल्य प्राप्त करने के लिए भटक रहे हैं. लेकिन उन्हें मूल्य प्राप्त नहीं हो रहा.

समन्वय का अभाव
सहकारिता विभाग एवं बिहार राज्य खाद्य निगम के बीच आपसी समन्वय नहीं होने के कारण बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है. सहकारिता विभाग ने 31 मार्च को पैक्सों के लिए अतिरिक्त लक्ष्य का निर्धारण कर दिया तो दूसरी ओर एसएफसी के जिला प्रबंधक प्रमोद कुमार ने कहा है कि 31 मार्च तक जिन पैक्स व किसानों द्वारा धान दिया गया है उन्हीं के राशि का भुगतान होगा. इस प्रकार किसान प्रशासनिक पेंच में फंसे हुए हैं.
पैक्स अध्यक्षों ने किया अनशन
धान अधिप्राप्ति के मामले को लेकर सोमवार को प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों ने प्रखंड कार्यालय परिसर के समक्ष अनशन किया और अंचल कार्यालय में तालेबंदी भी की. पैक्स अध्यक्ष राज्य खाद्य निगम के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं. अनुमंडल पदाधिकारी वसीम अहमद ने पैक्स अध्यक्षों को यह आश्वासन देकर अनशन खत्म कराया कि नियमानुसार मामले का निदान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें