13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशा कार्यकर्ता संघ की ज्योति बनी अध्यक्ष व सविता सचिव

प्रतिनिधि , बरियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रांगण में मंगलवार को बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ शाखा मुंगेर की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता सविता कुमारी ने की. बैठक में संगठन की मजबूती पर गहन विचार विमर्श किया. बैठक के दौरान ही संघ के बरियारपुर शाखा का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से ज्योति कुमारी […]

प्रतिनिधि , बरियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रांगण में मंगलवार को बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ शाखा मुंगेर की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता सविता कुमारी ने की. बैठक में संगठन की मजबूती पर गहन विचार विमर्श किया. बैठक के दौरान ही संघ के बरियारपुर शाखा का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से ज्योति कुमारी को प्रखंड अध्यक्ष, प्रीती भारती, उषा किरण, रंजना देवी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया. जबकि सविता देवी को प्रखंड सचिव, पवन कुमारी, रीता कुमारी, प्रतिभा कुमारी को संयुक्त सचिव, रिंकु देवी को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया. वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में आशा का दायित्व किसी नर्स व स्थायीकर्मी से कम नहीं है. प्रसव, बंध्याकरण, टीकाकरण कार्य करते है. मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाते हैं. दिन-रात जिस समय जरूरत पड़ती है हमलोग अपने कार्य पर लगे रहते हैं. लेकिन सरकार ने हमारे कार्यों के लिए जो प्रोत्साहन राशि तय की है वह ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन साबित हो रहा है. हमारी स्थिति बंधुआ मजदूर से भी बदतर है. जिला सचिव जुली कुमारी ने कहा कि सरकार हमारे सेवा को सरकारीकरण करे और तत्काल प्रत्येक मास 15 हजार रुपये मानदेय भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाय. मौके पर महासंघ गोपगुट के जिला सचिव सतीश प्रसाद सतीश सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें