फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : मारपीट में घायल युवक प्रतिनिधि , मुंगेर शहर के पूरबसराय दुर्गा स्थान के समीप बुधवार की देर रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट से स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. जिसमें एक युवक घायल हो गया. उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भरती कराया गया है. इधर घटना के बाद उत्पन्न तनाव को लेकर रात भर पुलिस प्रशासन चौकस रही. प्राप्त समाचार के अनुसार साहजुबैर रोड निवासी मो नेहाल की बेटी की शादी थी. उसी मुहल्ले के मो अफजल व एक अन्य युवक रात लगभग 11 बजे बरात कहा तक पहुंची है देखने निकला. जैसे ही पूरबसराय फांड़ी से आगे बढ़ा कि शराब के नशे में धुत युवक से उसका विवाद हो गया. जिसमें मो अफजल की बुराई तरह पिटाई की गयी. घटना की सूचना मिलते ही उधर से दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंच गये और हो-हल्ला करने लगे. स्थिति बिगड़ती जा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी संजय कुमार, कोतवाली प्रभारी मनोज सिन्हा सहित पांच थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन स्थिति सामान्य होने का नाम नहीं ले रही थी. काफी मशक्कत के बाद घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. देर रात में ही अफजल के बयान पर प्राथमिक दर्ज की गयी. जिसमें उसने चंदन एवं मंटू दोनों भाई को नामजद किया है. रात में ही महिला पुलिस को साथ में लेकर चंदन व मंटू की गिरफ्तारी के लिए उसके घर को खुलवाया गया. लेकिन दोनों फरार थे. इधर सूत्रों की अगर माने तो एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर पथराव भी किया. स्थिति को देखते हुए सुबह 3 बजे तक पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर बने रहे.
BREAKING NEWS
मारपीट के बाद रात भर बनी रही स्थिति विस्फोटक
फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : मारपीट में घायल युवक प्रतिनिधि , मुंगेर शहर के पूरबसराय दुर्गा स्थान के समीप बुधवार की देर रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट से स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. जिसमें एक युवक घायल हो गया. उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भरती कराया गया है. इधर घटना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement