12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जजर्र भवन में नहीं चलेंगे स्कूल : मंत्री

मुंगेर: समाहरणालय सभा कक्ष में मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री सह राज्य के पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तथा अभियंताओं के साथ बैठक कर भूकंप के आपदा की समीक्षा की. उन्होंने अभियंताओं को 24 घंटे के अंदर जिले में क्षतिग्रस्त भवनों का मूल्यांकन करने और रिपोर्ट सौंपने के निर्देशदिये. […]

मुंगेर: समाहरणालय सभा कक्ष में मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री सह राज्य के पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तथा अभियंताओं के साथ बैठक कर भूकंप के आपदा की समीक्षा की. उन्होंने अभियंताओं को 24 घंटे के अंदर जिले में क्षतिग्रस्त भवनों का मूल्यांकन करने और रिपोर्ट सौंपने के निर्देशदिये. बैठक में जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एसपी वरुण कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी व अभियंता मौजूद थे.
किस विभाग को क्या मिला टास्क
भवन निर्माण विभाग. प्रभारी मंत्री ने भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों के स्थिति का मूल्यांकन करें. यह तय करें कि कौन सा मकान रहने लायक नहीं है. इस संबंध में 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराया जाय. जहां से भी भवन क्षतिग्रस्त की शिकायत मिल रही है उसका आकलन तत्काल किया जाय. ताकि आने वाले आपदा में जान-माल की क्षति से लोगों को बचाया जा सके.
शिक्षा विभाग. प्रभारी मंत्री ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शहर से लेकर गांव तक जाकर विद्यालय भवनों का जायजा लें. जो मकान क्षतिग्रस्त हो और वहां आपदा के समय बच्चे सुरक्षित नहीं रह सकते हैं तो वैसे विद्यालयों की सूची तैयार करें. तत्काल स्कूल को दूसरे स्कूल में स्थानांतरित किया जाय. बावजूद अगर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो पाती है तो तत्काल विद्यालय को बंद कर दिया जाय. इतना ही आंगनबाड़ी केंद्र के भवनों की का भी मूल्यांकन किया जाय.
बिजली विभाग. विद्युत विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त हुए विद्युत पोल व तार को तत्काल अभियान चला कर दुरुस्त करें. साथ जहां भी जजर्र पोल व तार है उसे बदला जाय अथवा तत्काल उसे दुरुस्त किया जाय. ताकि आपदा के समय विद्युत पोल व तार से कोई क्षति नहीं पहुंच सके.
पुल-पुलिया का भी लें जायजा. प्रभारी मंत्री ने कहा कि भूकंप के कारण कई पुल-पुलिया में दरार आ गयी है. उसका मूल्यांकन किया जाय और जो पुल-पुलिया चलने लायक नहीं है. उस मार्ग को बंद किया जाय और उस पुल-पुलिया को तत्काल ही दुरुस्त कर आवागमन के लिए सुगम किया जाय.
जेल का लिया जायजा
मंत्री जावेद इकबाल अंसारी ने कहा कि वे स्वयं अधिकारियों के साथ जेल के सभी वार्ड का मुआयना किये. दीवार में प्लास्टर पर दरार आयी है. जो डेंजर नहीं है. बावजूद भवन निर्माण के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे मुआयना कर उसे दुरुस्त करे. उन्होंने कहा कि जेल में बंद कैदियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. हर वार्ड के आगे सिपाही को चाबी के साथ खड़ा किया गया है. ताकि भूकंप आने पर उसे तत्काल सेल से बाहर निकाला जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें