Advertisement
खतरनाक हो चुके हैं मुंगेर के दर्जनों सरकारी कार्यालय
मुंगेर: भूकंप के जोन-5 में शामिल मुंगेर के दर्जनों सरकारी कार्यालय भवन जजर्र होकर खतरनाक बन गये हैं. जिला शिक्षा कार्यालय से लेकर लघु सिंचाई विभाग का कार्यालय, बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, पथ परिवहन निगम तक पूरी तरह जजर्र हो चुका है और इन कार्यालयों में काम करना जोखिम भरा है. पिछले दो दिनों […]
मुंगेर: भूकंप के जोन-5 में शामिल मुंगेर के दर्जनों सरकारी कार्यालय भवन जजर्र होकर खतरनाक बन गये हैं. जिला शिक्षा कार्यालय से लेकर लघु सिंचाई विभाग का कार्यालय, बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, पथ परिवहन निगम तक पूरी तरह जजर्र हो चुका है और इन कार्यालयों में काम करना जोखिम भरा है. पिछले दो दिनों के भूकंप के झटकों ने इन जजर्र कार्यालयों को आंतरिक रूप से और भी कमजोर कर दिया है.
जिला शिक्षा कार्यालय. मुंगेर के किला परिसर स्थित जिला शिक्षा कार्यालय पूरी तरह जजर्र हो चुका है. कई स्थानों पर जहां छत के निचले हिस्से टूट कर गिर चुके हैं. वहीं दीवारों में लंबी-लंबी दरारें हैं. उपरी तल व निचले तल में स्थिति काफी भयावह है. इस कार्यालय को देख कर यही प्रतीत होता है कि यह कोई कवाड़ी खाना हो. यहां जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों के कार्यालय स्थित हैं. जिले के शिक्षक, छात्र व अभिभावकों का आना-जाना भी लगातार यहां होते रहता है. इस परिस्थिति में यह कार्यालय कभी भी कोई बड़ा हादसा का गवाह बन सकता है.
लघु सिंचाई कार्यालय. लघु सिंचाई कार्यालय की स्थिति भी कम दयनीय नहीं है. जिस भवन में कर्मचारियों का कार्यालय संचालित होता है उसकी दशा देख कर लोगों की रूह कांप जाती है. क्योंकि यह भवन किस समय और कब जमीनदोज होगा कहना मुश्किल होगा. इतना ही नहीं पड़ोस के पुराने नियोजन कार्यालय की स्थिति भी कम भयावह नहीं है.
पथ परिवहन का भवन. मुंगेर में पथ परिवहन निगम के शास्त्री नगर स्थित कार्यालय एवं किला के मुख्य द्वार स्थित सरकारी बस पड़ाव के भवन की स्थिति अत्यंत ही खराब है. दोनों भवन पूरी तरह जजर्र हो चुका है और कभी भी कोई बड़े हादसा का गवाह बन सकता. भवन के दीवार व छत दरक चुके हैं तो छत के निचले हिस्से का भाग छड़ को छोड़ कर गिर चुका है. इस परिस्थिति में यह भवन काफी खतरनाक स्थिति में है.
ये भवन भी हैं खस्ताहाल
जिला खाद्यी ग्रामोद्योग बोर्ड का कार्यालय भवन
पूरबसराय हाजीसुभान स्थित कुष्ठ अस्पताल का भवन
सदर प्रखंड स्थित दर्जन भर सरकारी क्र्वाटर
जमालपुर का प्रखंड कार्यालय
सदर अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र जजर्र
सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक का भवन
जिले के दर्जनों सरकारी विद्यालय जजर्र
पुरानी पुलिस लाइन स्थित बिहार गृह रक्षा वाहिनी का कार्यालय भवन
लाल दरवाजा स्थित विद्युत विभाग का कार्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement