12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत जोसेफ चर्च के स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : मौके पर उपस्थित अतिथि प्रतिनिधि , जमालपुरसंत जोसेफ कैथोलिक चर्च इस्ट कॉलोनी के 150 वां स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार की रात्रि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन किये गये.कार्यक्रम का संयोजन पल्ली पादरी फादर नंदू ने किया. जबकि मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम […]

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : मौके पर उपस्थित अतिथि प्रतिनिधि , जमालपुरसंत जोसेफ कैथोलिक चर्च इस्ट कॉलोनी के 150 वां स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार की रात्रि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन किये गये.कार्यक्रम का संयोजन पल्ली पादरी फादर नंदू ने किया. जबकि मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. विशिष्ट अतिथि पटना महाधर्म प्रांत के महा धर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा येशु समाजी थे.आरंभ में संत जोसेफ चर्च के इतिहास पर आधारित एक वृत्त चित्र का प्रदर्शन किया गया. प्रार्थना नृत्य के बाद कार्यक्रम आगे बढ़ा. इस दौरान मारिया भवन की नव शिष्याओं द्वारा लघु नाटिका की प्रस्तुति की गई. इसाई समुदाय की विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित समूह नृत्य की काफी सराहना की गई. इस दल का नेतृम्व तेज हांसदा ने किया था. अत्रिका सामद की अगुआई में उसके दल के कलाकारों ने मलयालम नृत्य की प्रस्तुति पर खूब तालियां बटोरीं. संत जोसेफ, संत माइकल्स, होली फेमिली तथा नोट्रोडेम एकेडमी के नन्हें-नन्हें छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों पर उपस्थित लोगों ने तालियां बजा कर उनका हौसला आफजाई किया. मौके पर फादर थामस चेरुवल्ली, फादर ब्रिक्टो, फादर एंथेनी, फादर जोसेफ मारातिलान, फादर प्रदीप, फादर जोरम तथा फादर सुमन सहित पांच सौ से अधिक इसाई धर्मावलंबियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें