19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट बुकिंग काउंटर पर यात्रियों ने मचाया हंगामा

प्रतिनिधि , जमालपुरमॉडल रेलवे स्टेशन जमालपुर के जेनरल टिकट बुकिंग काउंटर पर रविवार के अहले सुबह रेलयात्रियों ने जम कर हंगामा किया. इसके कारण कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. बाद में स्टेशन उपाधीक्षक यशवंत सिंह के हस्तक्षेप के बाद ही यात्री शांत हो पाये.प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार को 13024 […]

प्रतिनिधि , जमालपुरमॉडल रेलवे स्टेशन जमालपुर के जेनरल टिकट बुकिंग काउंटर पर रविवार के अहले सुबह रेलयात्रियों ने जम कर हंगामा किया. इसके कारण कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. बाद में स्टेशन उपाधीक्षक यशवंत सिंह के हस्तक्षेप के बाद ही यात्री शांत हो पाये.प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार को 13024 अप गया-हावड़ा ट्रेन पकड़ने के लिये जब बड़ी संख्या में रेलयात्री रेलवे स्टेशन पहुंचे तो वहां भारी भीड़ हो गई. इस दौरान यात्रियों ने पाया कि काउंटर नंबर एक बंद है. जिसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया. यात्रियों का कहना था कि काफी भीड़ के समय भी काउंटर आखिर बंद क्यों है. इसी बीच जम कर हंगामा हो गया. कुछ दैनिक यात्रियों ने आरोप लगाया कि अक्सर सुबह में ऐसी ही स्थिति बनी रहती है. जिसके कारण कई रेल यात्री प्रतिदिन बगैर टिकट के ही यात्रा करने पर विवश हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि एक ओर तो रेलवे अपनी व्यवस्था को दुरुस्त ही नहीं कर पाती, तो दूसरी ओर विशेष टिकट चेकिंग चला कर यात्रियों से अनावश्यक जुर्माना वसूला जाता है. इस संबंध में बुकिंग सुुपरवाइजर एके झा से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि सुबह में काउंटर पर रेलकर्मी पूनम कुमारी की ड्यूटी लगी थी. उसके लेट आने के कारण ही इस प्रकार की घटना को यात्रियों ने अंजाम दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें