फोटो संख्या : 35फोटो कैप्सन : सेमिनार में उपस्थित चिकित्सक प्रतिनिधि , जमालपुरविश्व मलेरिया दिवस पर शनिवार को पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आरके सिन्हा ने की. कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा किया गया.मुख्य वक्ता डॉक्टर एस बोस ने कहा कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है. यदि इसका इलाज समय पर शुरू कर दिया जाये तो इससे बचा जा सकता है. उन्होंने बताया कि मलेरिया के मच्छर जमे हुए पानी में रहते हैं. बहता हुआ पानी में ये मच्छर अपना लार्वा तैयार नहीं करते. इसलिए अपने आसपास कहीं भी पानी नहीं जमने दिया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि मलेरिया का मच्छर जब हमें डंक मारते हैं तब उसका सबसे अधिक प्रभाव हमारे शरीर में व्याप्त लाल रक्त कण पर पड़ता है. आम भाषा में हम कह सकते हैं कि लाल रक्त कण को मलेरिया के मच्छर फाड़ देते हैं. इस प्रकार की परेशानी होने पर हमें निर्धारित दवाई का फुल डोज अवश्य लेना चाहिए. इसमें थोड़ी सी भी लापरवाही जानलेवा हो सकता है. अन्य चिकित्सकों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर डॉ पीके सिंघानियां, डॉ वंदना कुमारी, डाफ. डीके जायसवाल, डॉ मुकेश कुमार तथा मेट्रोन इलीस सोरेन, चंदना बैनर्जी, सरिता कुमार गणेश चौधरी तथा विनोद कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.
विश्व मलेरिया दिवस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन
फोटो संख्या : 35फोटो कैप्सन : सेमिनार में उपस्थित चिकित्सक प्रतिनिधि , जमालपुरविश्व मलेरिया दिवस पर शनिवार को पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आरके सिन्हा ने की. कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा किया गया.मुख्य वक्ता डॉक्टर एस बोस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement