14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविदा चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

बीते छह माह से नहीं हुआ है संविदा का विस्तार, नहीं मिल रहा मानदेय फोटो संख्या : 6 फोटो कैप्सन : हड़ताल पर बैठे संविदा चिकित्सक प्रतिनिधि , मुंगेरसंविदा विस्तार एवं मानदेय की मांग को लेकर मुंगेर जिले के सभी संविदा चिकित्सक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. हड़ताल के कारण सदर अस्पताल से […]

बीते छह माह से नहीं हुआ है संविदा का विस्तार, नहीं मिल रहा मानदेय फोटो संख्या : 6 फोटो कैप्सन : हड़ताल पर बैठे संविदा चिकित्सक प्रतिनिधि , मुंगेरसंविदा विस्तार एवं मानदेय की मांग को लेकर मुंगेर जिले के सभी संविदा चिकित्सक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. हड़ताल के कारण सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित हुई है. संविदा चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ इनामुर रहमान ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा. चिकित्सकों ने कहा कि बीते छह माह से संविदा का विस्तार नहीं किया गया है. जिससे मानदेय का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. मानदेय नहीं मिलने के कारण चिकित्सकों की हालत बिल्कुल तंग हो गयी है. जबकि वे लोग निर्बाध रुप से अस्पताल में अपनी सेवा देते रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में वरीय पदाधिकारी से बातचीत भी की गयी. लेकिन आजतक तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि जिले में 36 संविदा चिकित्सकों में से 22 चिकित्सकों की संविदा समाप्त हो चुकी है. जब संविदा ही खत्म हो गयी तो आखिर हमलोगों के सेवा का क्या औचित्य है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ सिविल सर्जन डॉ रामेश्वर महतो से मिल कर संविदा विस्तार का अनुरोध किया था. लेकिन उनके द्वारा भी इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठायी गयी. फलत: बाध्य होकर हड़ताल का रास्ता अख्तियार करना पड़ा है. मौके पर डॉ फैज उद्दीन, डॉ मधुमिता, डॉ सुब्रा वर्मा, डॉ शाहिद वसीम, डॉ अभिनय आनंद, डॉ वाइके दिवाकर, डॉ अनिल कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें