धरहरा धान : अधिप्राप्ति के मामले में पैक्सों द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमितता किये जाने का मामला उजागर हो रहा है. एक ओर हवेली खड़गपुर प्रखंड के अग्रहण पंचायत के पैक्स में अनियमितता पकड़े जाने पर जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है तो दूसरी ओर शुक्रवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने धरहरा प्रखंड के माताडीह बरमसिया पैक्स में भी अनियमितता को भी पकड़ा.
जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार एवं बीडीओ सूरज कुमार ने कई पैक्सों का निरीक्षण किया. माताडीह बरमसिया पैक्स में जांच के दौरान गड़बड़ी पायी गयी. एसडीओ ने बताया कि जिस किसान को 1 एकड़ 20 डिसमिल जमीन है उस किसान द्वारा 22 क्विंटल धान पैक्स को बेचा गया है. अदलपुर अमारी पैक्स में भी इसी तरह का मामला पकड़ा गया है. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा इस संदर्भ में रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा.