जमालपुर : अपनी एक सहेली की शादी में बिन बुलाये मेहमान बन कर पहुंची लड़की ने सहेली के भाई का कीमती मोबाइल चोरी कर ली और वहां से खिसक गयी थी. लगभग एक महीने बाद मोबाइल के व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक के आधार पर उसे झांसे में रख कर जमालपुर बुलाया गया. जहां से उसे थाना लाया गया.
प्राप्त समाचार के अनुसार छोटी दौलतपुर निवासी एक एयरफोर्स जवान की बहन की शादी थी. जिसमें उसकी बहन की बहुत ही पुरानी एक सहेली बिन बुलाये ही पहुंच गयी. लोगों ने इसे मात्र शिष्टाचार समझा तथा किसी ने उसकी नियत पर संदेह नहीं किया. परंतु जाते-जाते उक्त सहेली ने जवान का कीमती मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया. इस संबंध में मोबाइल गुम होने की शिकायत भी की गयी.
इस बीच उक्त लड़की ने सिम बदल लिया, परंतु व्हाट्सएप्प का नंबर नहीं बदल पाई तथा उसी एप्प पर फ्रेंडस को फोटो का आदान प्रदान करने लगी. इसी क्रम में कई फोटो जवान के मित्रों के मोबाइल तक भी पहुंच गये. जिसके आड़ में उससे दोस्ती करने के नाम पर उसे जमालपुर बुलाया गया. शुक्रवार को उसके यहां पहुंचते ही घरवालों ने उसे दबोच लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया. लड़की भी जमालपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.