प्रतिनिधि , जमालपुरसाइबर क्राइम के मामले में पूछताछ करने मंगलवार को झारखंड प्रदेश का एक पुलिस दल इस्ट कॉलोनी थाना पहुंचा. इस दल में जामताड़ा नगर थाना के अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक शंकर प्रसाद मांझी तथा आरक्षी धर्मराज पासवान शामिल थे. जामताड़ा के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल संख्या 9708151025 से झारखंड के कई थाना क्षेत्रों में साइबर अपराध किये गये हैं. उन्होंने बताया कि इस मोबाइल से फोन करने वाला अपना शिकार सरकारी पदाधिकारियों को बनाता था. स्वयं को वहां का अनुमंडल अधिकारी बता कर पहले शिकार को बातों के जाल में फंसाता था तथा उससे अपने मोबाइल पर एक हजार रुपये का रिचार्ज कराने को कहता था. जालसाज ने इस प्रकार की घटना का झारखंड सहित बिहार के सहरसा तथा भागलपुर जिले में भी अंजाम दिया है. इस कड़ी में बिहार के एक मत्स्य विभाग के अधिकारी से भी उसने मोबाइल रिचार्ज कराया है. इस संबंध में जामताड़ा नगर थाना के सिंचाई विभाग के रोकड़पाल कौशल किशोर मिश्रा ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है जो मूल रूप से बिहार के पटना जिला के अथमलगोला थाना के रेहाडि़यापुर का निवासी है. उन्होंने बताया कि जालसाज के मोबाइल नंबर से जमालपुर के लगभग दो दर्जन लोगों से नियमित रूप से बातें की जाती रही है. जिनके कॉल डिटेल के आधार पर सभी से पूछताछ की जा रही है. इसी क्रम में जग पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल के एक नर्स से पूछताछ के लिये बुलाया गया तो नर्स ने बताया कि उसकी पुत्री सोमवार की संध्या ही चार लड़कों के साथ कहीं भाग चुकी है. मौके पर इस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष दीपक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
साइबर क्राइम की जांच करने झारखंड पुलिस पहुंची इस्ट कॉलोनी थाना
प्रतिनिधि , जमालपुरसाइबर क्राइम के मामले में पूछताछ करने मंगलवार को झारखंड प्रदेश का एक पुलिस दल इस्ट कॉलोनी थाना पहुंचा. इस दल में जामताड़ा नगर थाना के अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक शंकर प्रसाद मांझी तथा आरक्षी धर्मराज पासवान शामिल थे. जामताड़ा के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल संख्या 9708151025 से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement