10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम ने पारित किया 110 रुपये लाभ का बजट

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : बैठक करती महापौर कुमकुम देवी प्रतिनिधि, मुंगेर कस्तूरबा वाटर वर्क्स के प्रशाल में सोमवार को नगर निगम, मुंगेर के साधारण बोर्ड की बैठक हुई. अध्यक्षता महापौर कुमकुम देवी ने की. उपमहापौर बेबी चंकी एवं नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में नगर निगम ने […]

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : बैठक करती महापौर कुमकुम देवी प्रतिनिधि, मुंगेर कस्तूरबा वाटर वर्क्स के प्रशाल में सोमवार को नगर निगम, मुंगेर के साधारण बोर्ड की बैठक हुई. अध्यक्षता महापौर कुमकुम देवी ने की. उपमहापौर बेबी चंकी एवं नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में नगर निगम ने 110 रुपये के लाभ का बजट पारित किया. सर्वप्रथम गत 29 जनवरी को बोर्ड की बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि की गयी. इसके तहत 14 प्रस्ताव पारित किये गये. इनमें मुख्य रूप से बैद्यनाथ राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं के लिए पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था उपलब्ध कराने, माधोपुर बड़ा कुआ के निकट समरसेबल लगाने तथा वार्ड नंबर 31 के कंकड़घाट में शौचालय बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसके साथ ही वार्ड संख्या 38 मकससपुर काली स्थान स्थित कश्यप कॉलोनी में सड़क निर्माण तथा शिवनगर सर्वोदय पुस्तकालय सह भगवती स्थान परिसर में समरसेबल सह प्याऊ का निर्माण शामिल है. महापौर ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए 110 रुपये के लाभ का बजट पेश किया. जिसे सदन ने सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया. मौके पर वार्ड पार्षद सुनील राय, तूफानी राउत, उषा देवी, हीरो यादव, राजेश ठाकुर, शाकिर हुसैन सिद्दीकी, रविशंचद्र वर्मा, सुजीत पोद्दार, गोविंद मंडल, धनंजय कुमार, बड़ा बाबू अशोक कुमार सहित वार्ड पार्षद शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें