भूना गांव के लोग आज तक कर रहे बिजली आने का इंतजारप्रतिनिधि, टेटियाबंबर टेटियाबंबर प्रखंड के भूना गांव के लोगों को आज भी आजाद भारत की सुविधा मयस्सर नहीं हो पायी है. जिस खड़गपुर विधानसभा ने बिहार को प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह दिया, उस क्षेत्र के भूना पंचायत के लोग बिजली के दर्शन नहीं कर पाये हैं. अलबत्ता दस वर्ष पूर्व ही इस पंचायत के 156 लोग, बिजली के लिए शुल्क जमा कर उपभोक्ता बन गये. लेकिन उनके घरों में आज भी लालटेन ही जल रहा है. भूना पंचायत के भूना, लगमा, मंजुरा गांव के लोग विकास की धारा से कटे हैं. तभी तो इस गांव के लोग आज भी बिजली के लिए तरस रहे हैं. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश सिंह, श्रीधर सिंह, रणवीर सिंह, जनार्दन मंडल, उमेश सिंह ने बताया कि हमलोगों ने दस वर्ष पूर्व बिजली के लिए आवेदन दिया था और विद्युत कार्यालय में शुल्क भी जमा कर दिया. कागजी तौर पर आज भी हमलोग बिजली विभाग के उपभोक्ता हैं. तब से आज तक बिजली का इंतजार ही कर रहे हैं. इसके लिए विद्युत कार्यालय खड़गपुर से लेकर मुंगेर तक चक्कर लगाते-लगाते ग्रामीण थक चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2012 में तत्कालीन विद्युत अधीक्षण अभियंता बलराम सिंह ने गांव आ कर पूरी व्यवस्था को देखा था और यह आश्वासन भी दिया था कि शीघ्र ही इस गांव को बिजली उपलब्ध करायी जायेगी. विदित हो कि भूना गांव के 49, लगमा के 72 व मंजुरा के 35 लोग दस वर्ष पूर्व बिजली के उपभोक्ता बने थे. किंतु अब भी बिजली नहीं मिल रही. क्षेत्र के सांसद, विधायक से भी गुहार लगाते-लगाते ग्रामीण थक चुके हैं.
BREAKING NEWS
दस वर्ष पूर्व बने थे उपभोक्ता, आज तक नहीं मिली बिजली
भूना गांव के लोग आज तक कर रहे बिजली आने का इंतजारप्रतिनिधि, टेटियाबंबर टेटियाबंबर प्रखंड के भूना गांव के लोगों को आज भी आजाद भारत की सुविधा मयस्सर नहीं हो पायी है. जिस खड़गपुर विधानसभा ने बिहार को प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह दिया, उस क्षेत्र के भूना पंचायत के लोग बिजली के दर्शन नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement