11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाप्रबंधक के आगमन को लेकर तैयारी शुरू

फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : प्लेटफॉर्म पर मरम्मत करते मजदूर प्रतिनिधि , जमालपुरपूर्व रेलवे के महाप्रबंधक के जमालपुर आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन तथा अन्य रेल परिसर में तैयारी आरंभ हो गया है. आगामी 11 फरवरी को भागलपुर-किऊल रेलखंड का वे निरीक्षण करेंगे. महाप्रबंधक का इस रेलखंड पर नियमित निरीक्षण होगा. निरीक्षण को लेकर […]

फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : प्लेटफॉर्म पर मरम्मत करते मजदूर प्रतिनिधि , जमालपुरपूर्व रेलवे के महाप्रबंधक के जमालपुर आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन तथा अन्य रेल परिसर में तैयारी आरंभ हो गया है. आगामी 11 फरवरी को भागलपुर-किऊल रेलखंड का वे निरीक्षण करेंगे. महाप्रबंधक का इस रेलखंड पर नियमित निरीक्षण होगा. निरीक्षण को लेकर जमालपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित सभी पानी कलों के आसपास पुराने ढांचों को दुरुस्त किया जा रहा है. दर्जनों मजदूर इस काम में लगाये गये हैं, जो पानी जमने वाले चिह्नित स्थानों की मरम्मती के साथ ही नालों में टाइल्स बिछाने के काम में जुटे हैं. इससे पूर्व मालदह रेल डिवीजन के डीआरएम राजेश अरगल ने भी मंडल के तमाम वरीय अधिकारियों के साथ भागलपुर से किऊल रेल खंड का बीते सप्ताह निरीक्षण कर चुके हैं. तब उन्होंने बताया था कि इस रेलखंड के सभी रेलवे स्टेशनों में बाकी पड़े कार्यों को तेजी से निबटाने का आदेश दे दिया गया है. किंतु उनके आदेश के बावजूद अब तक पे-एंड-यूज शौचालय के दरवाजे को विभागीय उदासीनता के कारण नहीं बदला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें