किंतु विभागीय उदासीनता के कारण अबतक आइसीयू सेवा बहाल नहीं हो पाया. जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने अब आइसीयू सेवा बहाल करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति को कड़े निर्देश दे रहे हैं. जिसके कारण बीते एक सप्ताह से आइसीयू एवं एसएनसीयू भवन में कार्य जोरों पर चल रहा है. वैसे पूर्व से जिलाधिकारी ने इन दोनों सेवा को बहाल करने की तिथि 25 फरवरी तय की थी. किंतु समुचित व्यवस्था अबतक स्थापित नहीं होने के कारण अब यह सेवा 28 फरवरी को चालू की जायेगी.
एसएनसीयू में रेडियेंटर वार्मर, फोटोथेरेपी मशीन, इंक्यूवेटर केयर, सक्शन मशीन व ऑक्सीजन, काउंसेन्ट्रेटर लगाया जा रहा है. इससे थर्मिया रोग से ग्रसित नवजात शिशुओं को एक खास तापमान तक गर्म रखा जायेगा. जाउंडिस से ग्रसित, समय से पहले जन्म लेने वाले एवं कमजोर नवजात शिशुओं के तापमान नियंत्रण के साथ-साथ उसका इलाज भी किया जायेगा. एसएनसीयू में कुल 12 नवजात शिशुओं को रखे जाने की व्यवस्था होगी. जिसमें छह वैसे नवजात को रखा जायेगा जो अस्पताल में जन्म लिया हो एवं छह वैसे नवजात को रखा जायेगा जो रेफर होकर आयेगा.