13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवमय हुआ वातावरण, शिवालयों में जलाभिषेक

मुंगेर: महाशिवरात्रि को लेकर मंगलवार को योग नगरी मुंगेर शिवमय हो गया. शिवालयों में जहां पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु नर-नारियों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं शिव आधारित गीतों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया. शहर के गोयनका धर्मशाला में सुबह से ही महादेव की पूजा करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही जो देर […]

मुंगेर: महाशिवरात्रि को लेकर मंगलवार को योग नगरी मुंगेर शिवमय हो गया. शिवालयों में जहां पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु नर-नारियों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं शिव आधारित गीतों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया. शहर के गोयनका धर्मशाला में सुबह से ही महादेव की पूजा करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही जो देर शाम तक चलता रहा.

जबकि बाबा मनकेश्वर नाथ मंदिर, दुरमंठा महादेव मंदिर, मोगल बाजार शिवालय, दशभुजी स्थान सहित दर्जनों शिवालयों में सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए भीड़ लगी रही. सुबह सवेरे श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगायी और गंगा जल लेकर बाबा भोले का जलाभिषेक किया. सदर प्रखंड के बूढ़ा नाथ महादेव मंदिर शिवगंज, रामधाम, दरियारपुर शिवालय में भी पूजा-अर्चना की गयी. शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया-संवारा गया है. जहां देर रात तक शिव-पार्वती विवाह का आयोजन किया गया. वहीं झांकियां भी निकाली गयी जो देर रात तक चलता रहा.

धरहरा. महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में महादेव की पूजा-अर्चना की गयी. भदिया स्थान मानगढ़ में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. बंगलवा, दशरथपुर, अमाड़ी, घटवारी, भलार गांव स्थित शिवालय में भी पूजा अर्चना की गयी.
असरगंज. प्रखंड में भी महाशिवरात्रि हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनायी गयी. कमरांय स्थित कपरूरा नाथ शिवालय में सुबह से ही पूजा-अर्चना करने वालों की भीड़ लगी रही. पूरा क्षेत्र भक्ति के आवेग में टूट पड़ा.
हवेली खड़गपुर. महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शिव भक्तों ने बाबा भोले की पूजा-अर्चना की और भक्ति-भाव के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. नगर के प्रमुख स्थल पंचवदन शिव मंदिर में विश्व भक्तों का रैला सुबह से ही भगवान भोले शंकर की आराधना के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. अग्रहण थित ओंकारेश्वरनाथ, मंझगांय स्थित सर्वेश्वर नाथ, लरूई शिवालय, बहादुरपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं भगवान भोले की बरात को भी आकर्षक ढंग से निकाला गया. जिसमें भगवान भोले, मां पार्वती सहित भूत-बेताल की भी झांकियां निकाली गयी.
तारापुर अनुमंडल के शिवालयों में पूरे भक्ति भाव के साथ महाशिवरात्रि का पर्व पूरे हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया. जहां नर-नारियों ने बाबा भोले पर जलाभिषेक किया और मन्नतें मांगी. मोहनगंज के बैजु धाम, तारेश्वरनाथ महादेव मंदिर, प्रेमनाथ बाबा गोधैय, छत्रहार से शिव की बरात निकाली गयी जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें