मुंगेर: सीरत-उन-नवी के मौके पर मुंगेर क्विज एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्विज परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया और जिला स्कूल के हॉल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें परीक्षा में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के सचिव मो रइसुर रजा ने की.
परीक्षा में ब्रोंज, रेड और ग्रीन ग्रुप में बांटा गया था. जिसमें 280 छात्र-छात्रओं ने भाग लिया. परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि आल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अलहाज शाह मो. सिद्दीकी ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया. पुरस्कृत होने वालों में ब्रोंज ग्रुप के नुरूस्सवाह प्रथम, मो. फैजान द्वितीय, अब्दुल्लाह तृतीय, रेड ग्रुप के मो. तवरेज आलम प्रथम, आफरीन द्वितीय, सगुफा तृतीय, ग्रीन ग्रुप से मो. खालिद प्रथम, मो. बरकत द्वितीय एवं मो. नेमत तृतीय शामिल थे.
इस मौके पर टॉप टेन स्थान प्राप्त करने वालों को भी पुरस्कृत किया गया. आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्रो. राशिद तराज ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से छात्र-छात्रओं में पढ़ाई के प्रति झुकाव बढ़ता है. उन्होंने प्रत्येक वर्ष इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करने की सलाह एसोसिएशन को दी. मौके पर मो. अकीलुर रजा, मो. रूस्तम अंसारी, मो. ऐहतेशाम आलम, जिला स्कूल के प्राचार्य नारायण प्रसाद यादव, मो इस्माइल सहित अन्य मौजूद थे.