13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी प्रधानाध्यापक के भरोसे चल रहा जिले के 400 मध्य विद्यालय

प्रतिनिधि , मुंगेर जिले में 482 मध्य विद्यालय है. जिसमें 400 मध्य विद्यालय ऐसे हैं जहां प्रधानाध्यापक का पद रिक्त है. आज भी प्रभारी प्रधानाध्यापक के भरोसे ही विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. जिसके कारण कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही है. जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सुरेश मालाकार […]

प्रतिनिधि , मुंगेर जिले में 482 मध्य विद्यालय है. जिसमें 400 मध्य विद्यालय ऐसे हैं जहां प्रधानाध्यापक का पद रिक्त है. आज भी प्रभारी प्रधानाध्यापक के भरोसे ही विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. जिसके कारण कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही है. जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सुरेश मालाकार ने कहा कि वर्ष 2012 में कुल 86 शिक्षकों को स्नातक वेतनमान से प्रोन्नति देकर प्रधानाध्यापक पद पर पदस्थापित किया गया. माह दिसंबर 2012 में मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान से स्नातक विज्ञान एवं स्नातक कला में कुल 325 शिक्षकों को स्नातक वेतनमान में प्रोन्नति दी गयी. विदित हो कि बिहार राजकीयकृत प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति नियमावली 2011 के नियम 10 में मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पदों पर प्रोन्नति के लिए सेवा कालावधि एवं स्नातकोत्तर योग्यता में एक बार शिथिलीकरण का प्रावधान है. अगर अगस्त 2010 में स्नातक वेतनमान में प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति दे दी जाय तो जिले के अधिकांश मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों को भरा जा सकेगा. उन्होंने राज्य के शिक्षा मंत्री, प्रधान सचिव का ध्यान शिक्षा के अधिकार अधिनियम का संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करते हुए प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति देने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें