धरहरा : धरहरा प्रखंड के शिवकुंड दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति का प्रथम बोनस वितरण समारोह गुरुवार को आयोजित हुआ. इसमें 80 दुग्ध उत्पादक सदस्यों के बीच बंद कैन के रूप में 30178 रुपये का वितरण बोनस के तौर पर किया गया.
मुख्य अतिथि दुग्ध संघ के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद राय ने किसानों को संगठित होकर दूध की आपूर्ति करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर गाय के लिए किसानों ने ऋण लिया. गाय भी खरीद ली, लेकिन सब्सिडी की राशि का भुगतान नहीं हुआ.
आज भी यह मामला सरकारी स्तर पर लंबित है. संघ के माध्यम से हम सरकार से मांग करते हैं कि सब्सिडी की राशि का अविलंब भुगतान किया जाय. इसके साथ ही दुग्ध आपूर्ति के आधार पर सब्सिडी दी जाय. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विमूल के उप प्रबंधक सह प्रभारी संग्रहण उमाकांत ठाकुर ने कहा कि उन्नत किस्म का हरा चारा जैसे बरसीम, जई, सरगम, सुजन, लेविया, हाथी घास किसानों को लगाना चाहिए. नियमित मवेशी को 25 से 30 किलो हरा चारा, 70 से 80 लीटर पानी, 50 ग्राम नमक, 3 माह पर कीड़ा की दवा देनी चाहिए. उन्होंने संगठित होकर नियमित अधिक से अधिक दूध की आपूर्ति करने एवं जांच के आधार पर दूध की कीमत लेने की अपील की. मौके पर निदेशक मंडल सदस्य महेंद्र प्रसाद यादव, संतोष कुमार, प्रदीप कुमार, पर्यवेक्षक सुनील कुमार पांडे, मनोज कुमार सिंह, विनय कुमार मौजूद थे.