12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुफस्सिल थाना क्षेत्र बना हथियार निर्माण का केंद्र

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अवैध हथियार निर्माण एवं तस्करी का मुख्य केंद्र बन चुका है. इस थाने का नाम देश के विभिन्न राज्यों में दर्ज हो चुका है. क्योंकि कहीं भी हथियार तस्कर पकड़े जाते हैं तो उसमें एक–दो तस्कर मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र का ही होता है. इतना ही नहीं तस्कर से जब […]

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अवैध हथियार निर्माण एवं तस्करी का मुख्य केंद्र बन चुका है. इस थाने का नाम देश के विभिन्न राज्यों में दर्ज हो चुका है. क्योंकि कहीं भी हथियार तस्कर पकड़े जाते हैं तो उसमें एकदो तस्कर मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र का ही होता है. इतना ही नहीं तस्कर से जब पूछा जाता है कि कहां से हथियार लाये हो तो सभी एक ही जगह का नाम बताता है वह हथियार बरदह गांव से लिया है.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां अवैध हथियार निर्माण का कारोबार बृहत पैमाने पर होता है. मिर्जापुर बरदह गांव ऐसा है जिसने हथियार निर्माण एवं तस्करी में कीर्तिमान स्थापित कर रखा है.

पुलिस भी इस गांव में छापेमारी करने से परहेज करती है. पिछले दिनों जब मुफस्सिल थाना पुलिस मो शमशूल के घर सूचना मिलने पर छापामारी करने गयी तो ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया. इतना ही नहीं पुलिस के साथ हाथापाई एवं पुलिस पर पथराव भी किया. पुलिस से बरामद हथियार छीन लिये और गिरफ्तार महिला को छुड़ा लिया. घटना के दो सप्ताह हो गये लेकिन उसके बाद पुलिस बरदह गांव में छापेमारी करने से परहेज कर रही है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र का दियारा इलाका अवैध हथियार निर्माण के लिए सेफ जोन माना जाता है.

पिछले दिनों दिल्ली में 99 पिस्टल के साथ दो हथियार तस्कर पकड़े गये. जिसमें एक मो. फिरोज है. जिसका घर मिर्जापुर बरदह गांव ही है. पांच दिन पूर्व भी पटना में पांच हथियार तस्कर गिरफ्तार हुआ. जिसमें दो तस्कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र का ही है. उसमें एक युवक चौकीदार का पुत्र है जो मुफस्सिल थाना में ही कार्यरत है. यहां उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल के तस्कर हमेशा गिरफ्तार होते रहे हैं. इस क्षेत्र के 100 से अधिक लोग अभी भी मंडल कारा मुंगेर एवं देश के अन्य जेलों में बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें