मुंगेर : भाजपा नेता सौरभ कुमार ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेज कर स्नेहा हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि इशरत जहां जैसे आतंकवादी की जब गुजरात में पुलिस इनकाउंटर में मौत हो गई तो उसे बिहार की बेटी बता कर राजनैतिक रोटी सेंकने लगे.
जब सचमुच बिहार की बेटी स्नेहा की हत्या मुंगेर के होटल में हाइटेक साजिश के तहत कर दी गयी तो सरकार क्यों चुप है. उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआइ से कराने की अनुशंसा की जाय.