फोटो संख्या : 15, 16 एवं नाम के साथफोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन एवं दुर्घटनाग्रस्त ऑाटो प्रतिनिधि , मुंगेरकिला परिसर क्षेत्र स्थित पीड़ नफा साहब मजार के समीप बुधवार को एक ऑटो पलट जाने के कारण तीन लोग घायल हो गये एवं एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सभी ऑटो सवार बेगूसराय जिले के निवासी थे. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार ऑटो संख्या- बीआर 08 पी 1157 मुंगेर जहाज घाट से सवारी को लेकर जमालपुर जा रहा था. किला क्षेत्र स्थित पीड़ नफा साहब दरगाह के समीप पहुंचते ही ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो पलट गयी. जिसमें बेगूसराय जिले के ठंडारी निवासी महिला वीणा देवी, खरहट निवासी प्रताप यादव का पुत्र इंद्रदेव यादव एवं पचरुखी निवासी सोमवारी राम का पुत्र संजय राम गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं पचरुखी निवासी मोतीराम का 27 वर्षीय पुत्र आजाद राम की मौतघटना स्थल पर ही हो गयी. बांकी ऑटो सवार यात्रियों को हल्की चोटें आयी. स्थानीय लोगों ने तीनों घायल को सदर अस्पताल मुंगेर में इलाज के लिए भरती कराया. वहीं मृत आजाद राम का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया. इधर दुर्घटना ग्रस्त ऑटो को कोतवाली थाना पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. वहीं ऑटो चालक भागने में सफल रहा.
BREAKING NEWS
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल
फोटो संख्या : 15, 16 एवं नाम के साथफोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन एवं दुर्घटनाग्रस्त ऑाटो प्रतिनिधि , मुंगेरकिला परिसर क्षेत्र स्थित पीड़ नफा साहब मजार के समीप बुधवार को एक ऑटो पलट जाने के कारण तीन लोग घायल हो गये एवं एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सभी ऑटो सवार बेगूसराय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement