11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस को लेकर जवानों किया फ्लैग मार्च

फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : फ्लैग मार्च करते पुलिस जवान प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर / धरहरा पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा के निर्देश पर रविवार को गणतंत्र दिवस को लेकर नक्सल प्रभावित हवेली खड़गपुर एवं धरहरा में मोटर साइकिल से फ्लैग मार्च निकाला गया जो विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. फ्लैग मार्च में जिला […]

फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : फ्लैग मार्च करते पुलिस जवान प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर / धरहरा पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा के निर्देश पर रविवार को गणतंत्र दिवस को लेकर नक्सल प्रभावित हवेली खड़गपुर एवं धरहरा में मोटर साइकिल से फ्लैग मार्च निकाला गया जो विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. फ्लैग मार्च में जिला पुलिस, एसएसबी और एसटीएफ के जवान शामिल थे. हवेली खड़गपुर के शामपुर सहायक थाना से फ्लैग मार्च थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसएसबी के सहायक कमांडेट सुरेश शर्मा, एसटीएफ प्रभारी मुकेश कुमार कर रहे थे. एक मोटर साइकिल पर दो-दो जवान हथियारों से लैस होकर सवार थे. जवानों का दस्ता शामपुर ओपी से निकला और ऋषिकुंड, भैंसाकोल, जवायत, बिलिया, पहाड़पुर, नाकी, लोहची, लक्ष्मीपुर, कारीघाटी, ललनिया, धपरी, घोड़ाखुर, ललमटिया, मंदारे, जोगनी स्थान सहित कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया. मोटर साइकिल पर वान जवानों ने नक्सल प्रभावित पहाड़ी और जंगली इलाकों में भी गश्ती की. विदित हो कि इस क्षेत्र में नक्सलियों के रहने की संभावना पुलिस को है. फ्लैग मार्च मुख्य रुप से इसलिए निकाला गया नक्सली कोई भी घटना को अंजाम नहीं दे पाये. इधर धरहरा के भी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में क्यूआरटी में शामिल जवानों ने फ्लैग मार्च किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें