फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुंगेरअखिल भारतीय नौजवान संघ ने शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर शुक्रवार को राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाया. पुतला दहन स्थानीय राजीव गांधी चौक पर किया गया. जिसमें संघ के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. अमेरिकी राष्ट्रपति एवं पीएम की साम्राज्यवादी गठजोड़ के विरोध में राष्ट्रीय प्रतिवाद दिवस पर एआइवाईएफ द्वारा श्रीकृष्ण सेवा सदन से पुतला दहन जुलूस निकाला गया. जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए राजीव गांधी चौक पर पहुंचा. जहां दोनों का पुतला दहन किया गया. संघ के राज्य परिषद सदस्य विजय कुमार मंडल ने कहा कि हमारा संगठन ओबामा के भारत आगमन का विरोध करती है. उनके आगमन के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन किया जा रहा है. जिसके तहत पुतला दहन किया गया. मोदी सरकार और भाजपा ने हिंदुत्व ताकतों को बढ़ावा दिया है. जो भारतीय गणतंत्र के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खतरा पैदा कर रही है. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर ओबामा को आमंत्रित करना भारतीय स्वतंत्रता और संप्रभुता के प्रतीक दिवस पर उस देश के अध्यक्ष की कृपा ली जा रही है जिसने दुनिया के कई देशों की संप्रभुता पर कुठाराघात किया है. मौके पर डॉ सागर यादव, नागेश्वर नागमणी, रामवरण मंडली, रामसखा पासवान, शंभु चौरसिया सहित अन्य नेता मौजूद थे.
अमेरिकी राष्ट्रपति व भारत के प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुंगेरअखिल भारतीय नौजवान संघ ने शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर शुक्रवार को राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाया. पुतला दहन स्थानीय राजीव गांधी चौक पर किया गया. जिसमें संघ के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement