मुंगेर: सदर प्रखंड के जनता उच्च विद्यालय तौफिर में रेड क्रास सोसाइटी मुंगेर के तत्वावधान में मंगलवार को नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. जिसके माध्यम से बच्चों को भूकंप के समय घबराएं नहीं बल्कि धैर्य से काम लेने की सलाह से अवगत कराया गया. रेड क्रास के सचिव जयकिशोर संतोष ने कहा कि बच्चों को इसलिए यह नाटक दिखाया गया है ताकि वे भूकंप की बारिकियों पर समझ रखे और आम लोगों को भी अपनी जानकारी से अवगत कराये. उन्होंने कहा कि भूकंप के दौरान मौत का कारण असावधानी तथा भय का माहौल होता है.
अफवाहों पर ध्यान देने से मना किया. कोषाध्यक्ष प्रदीप सुरेका ने बच्चों के उत्साह को सराहा तथा कहा कि एक सभ्य व्यक्ति बन कर समाज को एक दिशा दे.
कलाकार ने भूकंप आधारित एक नाटक का मंचन किया. जिसमें भूकंप क्यों और कैसे आती है के बारे में बताया गया. जबकि भूकंप आने पर क्या करें, क्या नहीं करें इसकी विस्तृत जानकारी दी. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज रंजन, संतोष झा, रतन शर्मा, ब्यूटी कुमारी, माला कुमारी, सिकंदर भगत, दिनेश दिनकर मौजूद थे.