जमालपुर कॉलेज में रहा कदाचार का बोलबालाफोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : जमीन पर बैठ कर परीक्षा देते परीक्षार्थी प्रतिनिधि , जमालपुरबीए पार्ट वन की परीक्षा के दौरान जमालपुर कॉलेज जमालपुर में शुक्रवार को कदाचार का बोलबाला रहा. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के इस अंगीभूत कॉलेज में एसबीएन कॉलेज गढीरामपुर कॉलेज के परीक्षार्थियों का सेंटर था. परीक्षा के दौरान जगह के अभाव में यहां परीक्षार्थियों को दरी पर बिठा कर परीक्षा ली गई, जिस कारण कदाचार का बोलबाला रहा.शुक्रवार को बैचलर के पार्ट वन के परीक्षार्थियों का पहली पाली में राजनीति विज्ञान तथा रसायन शास्त्र विषयों की परीक्षा थी. परीक्षार्थियों की संख्या इतनी अधिक थी कि न केवल बेंच-डेस्क, बल्कि कॉलेज के कमरे भी कम पर गये. एक ही बेंच पर चार-पांच परीक्षार्थियों को बैठाने के बाद भी समस्या का समाधन नहीं निकल पाया. ऐसे में कॉलेज प्रबंधन द्वारा परीक्षार्थियों को कमरे सहित भवन की छत पर दरी बिछा पर बैठा कर परीक्षा ली गयी. जिसके कारण परीक्षार्थियों की निजता भंग तो हुई ही, साथ में कदाचार का बोलबाला रहा. बताया गया कि राजनीति विज्ञान में शुक्रवार को 708 तथा रसायन शास्त्र में 157 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इस संबंध में केंद्राधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्या सुशीला देवी ने बताया कि बीए पार्ट वन की परीक्षा के संबंध में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को लिखित में सूचना दे कर संसाधन की कमी के बारे में बताया गया था. जिसमें कहा गया था कि जमालपुर कॉलेज में 600 परीक्षार्थियों के बैठने की भी जगह नहीं है. किंतु विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण इस प्रकार की स्थिति बनी.
BREAKING NEWS
दरी पर बिठा कर ली गई बीए पार्ट वन की परीक्षा
जमालपुर कॉलेज में रहा कदाचार का बोलबालाफोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : जमीन पर बैठ कर परीक्षा देते परीक्षार्थी प्रतिनिधि , जमालपुरबीए पार्ट वन की परीक्षा के दौरान जमालपुर कॉलेज जमालपुर में शुक्रवार को कदाचार का बोलबाला रहा. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के इस अंगीभूत कॉलेज में एसबीएन कॉलेज गढीरामपुर कॉलेज के परीक्षार्थियों का सेंटर था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement