10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नव वर्ष पर बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा

विभिन्न मार्गों में वाहनों की रही किल्लत फोटो संख्या : 12 फोटो कैप्सन : शहर में बंद रही दुकानें प्रतिनिधि, मुंगेर नव वर्ष के मौके पर जहां विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर भारी भीड़ देखी गयी. वहीं मुंगेर शहर में सन्नाटा छाया रहा. कहीं-कहीं इक्के-दुक्के दुकान ही खुले थे. दिन में तो सड़कों पर कुछ लोग […]

विभिन्न मार्गों में वाहनों की रही किल्लत फोटो संख्या : 12 फोटो कैप्सन : शहर में बंद रही दुकानें प्रतिनिधि, मुंगेर नव वर्ष के मौके पर जहां विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर भारी भीड़ देखी गयी. वहीं मुंगेर शहर में सन्नाटा छाया रहा. कहीं-कहीं इक्के-दुक्के दुकान ही खुले थे. दिन में तो सड़कों पर कुछ लोग नजर भी आये. वहीं शाम ढ़लते ही सड़कें वीरान सी हो गई. बीच-बीच में सड़कों पर बाइकर्स ने जमकर हुड़दंग मचाते रहे. गुरुवार को अहले सुबह से ही लोग पिकनिक स्पॉर्ट के लिए रवाना होने लगे. वहीं अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में ही नव वर्ष का उत्सव मनाते नजर आये. किंतु बाजारों में लगभग दुकानें बंद पायी गयी. कहीं-कहीं इक्के -दुक्के दुकानें खुली थी. यात्री वाहनों की रही किल्लत नववर्ष के पहले दिन गुरुवार को यात्री वाहनों की भारी किल्लत रही. आधे से अधिक वाहनों की पहले से ही बुकिंग थी. जो वाहन चल रहे थे वह यात्रियों के अनुसार नाकाफी साबित हो रहा था. बस स्टैंड में वाहन जैसे ही पहुंचता वैसे ही यात्री उस पर मधुमक्खियों की तरह टूट पड़ते थे. शाम होने से पहले यात्री वाहनों का परिचालन पूरी तहर ठप हो गयी. जिसके कारण यात्रियों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें