मुंगेर: मुंगेर शहर में सड़कों पर जाम लगना आम बात हो गयी है. प्रशासनिक उदासीनता के कारण प्रतिदिन इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है. हाल यह है कि कोतवाली थाना के सामने जाम लगी रहती है और पुलिस जाम हटाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं करती.
बुधवार की दोपहर किला के मुख्य द्वार से लेकर कोतवाली चौक होते हुए नीलम चौक तक जाम लगी रही और लोग परेशान रहे. किला गेट से लेकर अब्दुल हमीद चौक एवं एक नंबर ट्रैफिक से लेकर सदर अस्पताल तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी. चारों ओर वाहनों का हॉर्न लोगों के दिल का धड़कन बढ़ा रहा था. जाम में छोटे-बड़े वाहन, रिक्शा, जुगाड़ गाड़ी ही नहीं बल्कि पैदल चलने वाले आम राहगीर भी फंसे हुए थे.
जाम की स्थिति लगभग 45 मिनट तक बनी रही. वाहन चालकों ने किसी तरह अपने वाहनों को दूसरे रास्ते से निकाल कर जाम को समाप्त किया. यह स्थिति सिर्फ बुधवार की ही नहीं है बल्कि प्रतिदिन की होती है. क्यों लगता है जाम वैसे तो जाम लगने का मुख्य कारण ट्रैफिक की उदासीन रवैया है ही. साथ ही सड़क के दोनों ओर सब्जी व अन्य वस्तुओं की बिक्री के कारण वाहनों को गुजरने में काफी दिक्कत होती है. जब तक वाहन आगे बढ़ने वाला होता है. तब तक सामने से भी वाहन आकर खड़ी हो जाती है. सड़क पर जगह नहीं मिलने के कारण एक साथ दो वाहन नहीं गुजर पाते. जिसके कारण देखते ही देखते जाम की स्थिति बन जाती है.