फोटो संख्या : 17,18फोटो कैप्सन : संबोधित करते कुलपति व उपस्थित किसान प्रतिनिधि, तारापुर प्रखंड के खैरा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय खैरा के प्रांगण में शनिवार को कृषि जागरूकता शिविर एवं किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी एवं राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान जयपुर के निदेशक डॉ एसआर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह में जदयू के स्थानीय विधायक श्रीमती नीता चौधरी मुख्य रूप से मौजूद थी. कृषि विपणन संस्थान के निदेशक ने किसानों को कृषि उत्पाद के बाजार के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दी और कहा कि सामूहिक खेती के माध्यम से किसानों को व्यापक बाजार मिल सकता है. कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी ने कहा कि आज का युग वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने का है. किसान अपने खेतों में सामूहिक खेती करें ताकि उन्हें अपने उत्पादन का सही मूल्य मिल सके. यदि किसान व्यापक स्तर पर खेती करते हैं तो व्यापारी उनके घर पर आकर उत्पाद को प्राप्त करता है. उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र या कृषि विश्वविद्यालय से सीधे संपर्क करें और उन्नत खेती के माध्यम से अपने आय को बढ़ायें. इस मौके पर कृषि विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आरके सोहेल, कृषि वैज्ञानिक डॉ यूएस जायसवाल, डॉ एसके पाठक, डॉ गिरीश चंद्र, डॉ विनोद, डॉ जीआर शर्मा ने किसानों को कृषि के नये तकनीक की जानकारी दी.
BREAKING NEWS
सामूहिक खेती के माध्यम से प्राप्त होती है अधिक आय : कुलपति
फोटो संख्या : 17,18फोटो कैप्सन : संबोधित करते कुलपति व उपस्थित किसान प्रतिनिधि, तारापुर प्रखंड के खैरा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय खैरा के प्रांगण में शनिवार को कृषि जागरूकता शिविर एवं किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी एवं राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान जयपुर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement