Advertisement
शराबी पतियों से रोज प्रताड़ित होती हैं लाचार पत्नी
सोनो : प्रखंड क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऐसी लाचार व बदनसीब पत्नी हैं जो प्रतिदिन शराबी पतियों से प्रताड़ित होती रही हैं. रोज जुल्म सहती हैं फिर भी पति को परमेश्वर मानती है. गाली व पिटाई की आदि हो चुकी ऐसी महिलाओं के साथ त्रसदी यह हैं कि उन्हें प्रशासनिक तो दूर सामाजिक स्तर […]
सोनो : प्रखंड क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऐसी लाचार व बदनसीब पत्नी हैं जो प्रतिदिन शराबी पतियों से प्रताड़ित होती रही हैं. रोज जुल्म सहती हैं फिर भी पति को परमेश्वर मानती है.
गाली व पिटाई की आदि हो चुकी ऐसी महिलाओं के साथ त्रसदी यह हैं कि उन्हें प्रशासनिक तो दूर सामाजिक स्तर पर भी मदद नहीं मिलती. शराब के नशे में धुत पति को लगता हैं कि पत्नी को गाली देना व पीटना उसका अधिकार है. आमतौर पर गरीब व अशिक्षित परिवार में ऐसी घटनाएं ज्यादा होती है. परिणामत: सोनो की मुनकी देवी की हत्या जैसी घटना का सामना समाज को करना पड़ता है. सोमवार की देर रात अपने पति संजय मांझी के अत्याचार की शिकार 32 वर्षीय मुनकी देवी की हत्या तब हो गयी जब उसके नशे में धुत पति ने उसे बेरहमी से पीटा.
स्थानीय लोगों के अनुसार घर का जो सामान हाथ में आया उसी से अपनी पत्नी पर प्रहार कर दिया और अंतत: मुनकी इस पीड़ा से सदा के लिये आजाद हो गयी परंतु समाज के समझ एक सवाल छोड़ गयी कि क्या शराबी पति द्वारा लाचार पत्नी पर किये जा रहे अत्याचार को समाज यूं ही देखता रहेगा. मुनकी के चार मासूम बच्चों की जिंदगी अंधेरे से घिर गयी है. विश्वस्त सूत्रों के मानें तो दैनिक मजदूरी करने वालों मे अधिकतर लोग अपने गाढ़ी कमाई को शराब में झोंक रहे है.
शाम में शराब के नशे में या तो वे किसी से लड़ाई करते हैं या फिर अपनी पत्नी-बच्चे की पिटाई करते हैं. मूक बनी ऐसी जुल्म की शिकार महिलाओं के बचाव के उपाय प्रशासन को खोजने होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement